नई दिल्लीः दिल्ली स्किल एंड इंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी के छात्रों के टाइमटेबल से लंच ब्रेक (12.30 बजे से 1 बजे) को हटाने पर स्टूडेंट्स में नाराजगी है. इस फैसले से छात्र नाखुश नजर आ रहे हैं. यूनिवर्सिटी के नए नोटिफिकेशन के हिसाब से छात्रों के टाइम टेबल में बैक टू बैक 8 घंटे क्लासिस लगाई गई है. इनमें कहीं भी लंच ब्रेक (जो पहले 12.30 से 1 बजे तक होता था) हो, उसे हटा दिया गया है.
एक छात्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पहले हमें दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक लंच ब्रेक मिलता था, जो टाइम टेबल में शामिल था. हालांकि, अब यूनिवर्सिटी ने इसे हटा दिया है और बिना समय दिए सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बैक-टू-बैक क्लासिस लगाई गई है. सूत्रों के मुताबिक यूनिवर्सिटी प्रशासन का मानना है कि छात्र-छात्राओं के लिए लंच ब्रेक की जरूरत नहीं है, यहां वहां 5 मिनट निकालकर खाया जा सकता है. स्टूडेंट्स बच्चे नहीं है वो बड़े हो गए हैं.
छात्रों का ये भी आरोप है कि दिल्ली के सभी 22 डीएसईयू कैंपस के टाइम टेबल से लंच ब्रेक हटा दिया गया है. इस कदम के बारे में पूछे जाने पर डीएसईयू की ज्वाइंट डायरेक्टर (शिक्षाविद) कामना सचदेवा ने कहा कि लंच ब्रेक हटा दिया गया है, क्योंकि विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के मुताबिक अपने सभी कैंपस के लिए एक सेट्रालाइज्ड टाइम टेबल बनाने की योजना पर काम कर रहा है. ज्वाइंट डायरेक्टर के मुताबिक, इसमें छात्रों की ही भलाई है. उन्होंने ये भी बताया कि सभी टीचर्स को कहा गया है कि वो छात्रों को पांच मिनट पहले छोड़े ताकि इस दौरान छात्र अगली कक्षा से पहले अपना लंच कर सके. शेड्यूल में आधे घंटे का लंच ब्रेक रखने की आवश्यकता नहीं है.