दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली स्किल यूनिवर्सिटी ने छात्रों के टाइमटेबल से हटाया लंच ब्रेक, कहा खाने के लिए 5 मिनट काफी हैं... - DSEU REMOVES LUNCH BREAK - DSEU REMOVES LUNCH BREAK

DSEU REMOVES LUNCH BREAK: दिल्ली में स्किल और इंटरप्रेन्योरशिप पढ़ाने वाली यूनिवर्सटी DSUE ने छात्रों के टाइमटेबल से लंच ब्रेक पर कैंची चला दी है. इसके मुताबिक छात्रों को बिना लंच ब्रेक के बैक टू बैक क्लास अटेंड करनी है. इस फैसले से छात्र नाराज हैं. वहीं, यूनिवर्सिटी प्रशासन का मानना है कि कॉलेज के छात्रों को खाने के लिए 5 मिनट ही काफी है. पढ़िए पूरा मामला

Delhi Skill university
बिना लंच ब्रेक के होगी पढ़ाई (SOURCE: यूनिवर्सिटी वेबसाइट)

By PTI

Published : Jul 18, 2024, 5:46 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली स्किल एंड इंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी के छात्रों के टाइमटेबल से लंच ब्रेक (12.30 बजे से 1 बजे) को हटाने पर स्टूडेंट्स में नाराजगी है. इस फैसले से छात्र नाखुश नजर आ रहे हैं. यूनिवर्सिटी के नए नोटिफिकेशन के हिसाब से छात्रों के टाइम टेबल में बैक टू बैक 8 घंटे क्लासिस लगाई गई है. इनमें कहीं भी लंच ब्रेक (जो पहले 12.30 से 1 बजे तक होता था) हो, उसे हटा दिया गया है.

एक छात्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पहले हमें दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक लंच ब्रेक मिलता था, जो टाइम टेबल में शामिल था. हालांकि, अब यूनिवर्सिटी ने इसे हटा दिया है और बिना समय दिए सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बैक-टू-बैक क्लासिस लगाई गई है. सूत्रों के मुताबिक यूनिवर्सिटी प्रशासन का मानना है कि छात्र-छात्राओं के लिए लंच ब्रेक की जरूरत नहीं है, यहां वहां 5 मिनट निकालकर खाया जा सकता है. स्टूडेंट्स बच्चे नहीं है वो बड़े हो गए हैं.

छात्रों का ये भी आरोप है कि दिल्ली के सभी 22 डीएसईयू कैंपस के टाइम टेबल से लंच ब्रेक हटा दिया गया है. इस कदम के बारे में पूछे जाने पर डीएसईयू की ज्वाइंट डायरेक्टर (शिक्षाविद) कामना सचदेवा ने कहा कि लंच ब्रेक हटा दिया गया है, क्योंकि विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के मुताबिक अपने सभी कैंपस के लिए एक सेट्रालाइज्ड टाइम टेबल बनाने की योजना पर काम कर रहा है. ज्वाइंट डायरेक्टर के मुताबिक, इसमें छात्रों की ही भलाई है. उन्होंने ये भी बताया कि सभी टीचर्स को कहा गया है कि वो छात्रों को पांच मिनट पहले छोड़े ताकि इस दौरान छात्र अगली कक्षा से पहले अपना लंच कर सके. शेड्यूल में आधे घंटे का लंच ब्रेक रखने की आवश्यकता नहीं है.

कामना सचदेवा के मुताबिक, डीएसईयू में शिफ्ट में क्लासेस चलती हैं और छात्रों का पहला बैच दोपहर 1:30 बजे तक अपनी क्लासेस खत्म कर देता है, ऐसे में उन्हें लंच ब्रेक की जरूरत नहीं है. क्योंकि वो क्लास के बाद घर जाकर खाना खा सकते हैं. उन्होंने कहा कि ये स्नातक के छात्र हैं, स्कूल के छात्र नहीं, जिन्हें लंच ब्रेक की आवश्यकता होगी. जिन छात्रों की कक्षाएं दोपहर 1:30 बजे समाप्त होती हैं वे पहले ही नाश्ता करके आते हैं.

DSEU के दिल्ली में 22 कैंपस हैं, जिनमें उपराज्यपाल वीके सक्सेना विश्वविद्यालय के चांसलर के रूप में कार्यरत हैं. इस यूनिवर्सिटी में छात्रों को बीएससी एस्थेटिक्स एंड ब्यूटी थेरेपी, मेडिकल लेबोरेट्री साइंस और फैसिलिटी और हाईजीन मैनजमेंट में बीबीए जैसे कोर्सेस छात्र-छात्राओं को पढ़ाए जाते हैं.

ये भी पढ़ें-DUSU उपाध्यक्ष को पद से हटाने का प्रस्ताव पारित, DUSU दफ्तर में तोड़फोड़ का मामला

ये भी पढ़ें-RML अस्पताल में मरीजों के लिए शुरू हुई कई नई सुविधाएं, जानिए क्या-क्या मिलेगा लाभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details