नई दिल्ली:शाहदरा जिले की गीता कॉलोनी थाना पुलिस ने 7 ऐसे भगोड़ों को गिरफ्तार किया है जो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे थे. इनमें एक आरोपी के खिलाफ जहां आनंद विहार थाने में मामला दर्ज था, वहीं 6 आरोपियों के खिलाफ खजूरी खास थाने में मामला दर्ज था. गिरफ्तार 7 आरोपियों में से 6 आरोपी एक ही परिवार के सदस्य हैं जोकि उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके के रहने वाले हैं.
शाहदरा जिला डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने मंगलवार को बताया कि छह आरोपियों को गीता कॉलोनी पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. इन सभी के खिलाफ खजूरी खास थाने में 2014 में आईपीसी की धारा 498ए, 406 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था. जिनको कड़कड़डूमा कोर्ट ने 15 जुलाई 2023 को भगोड़ा घोषित कर दिया था. इसके बाद से पुलिस टीम इनकी तलाश में जुटी हुई थी और जगह- जगह छापेमारी कर रही थी. अब पुलिस ने इन सभी आरोपियों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है.
आरोपियों की पहचान नारायण चतुर्वेदी उम्र 70 साल, शक्ति विहार (मुस्तफाबाद), सरोज पत्नी जय नारायण चतुर्वेदी (63), शिवोम पुत्र जय नारायण चतुर्वेदी (40), श्री ओम उर्फ गुड्डन (38) पुत्र जय नारायण चतुर्वेदी, पप्पू उर्फ सुखदेव प्रसाद दुबे पुत्र जय नारायण उर्फ रामस्वरूप द्विवेदी (65) बृजपुरी (मुस्तफाबाद), उमा पत्नी पप्पू उर्फ सुखदेव प्रसाद दुबे (59) को गिरफ्तार किया है. ये सभी पुलिस की पकड़ से लगातार बचते आ रहे थे.
इसके अलावा एक अन्य फरार आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसकी पहचान रणजीत चौहान (34) के रूप में की है. इसके खिलाफ आनंद विहार थाने में आईपीसी की धारा 279 और 338 के तहत मामला दर्ज था. कड़कड़डूमा कोर्ट ने उसको 2 अगस्त को फरार घोषित किया था. उसको भी पुलिस ने धरदबोचने में कामयाबी हासिल की है.
ये भी पढ़ें:दो लोगों की निर्मम हत्या का सजायाफ्ता फरार दोषी गिरफ्तार, पैरोल पर रिहाई के बाद से था फरार
ये भी पढ़ें:गाजियाबाद में शादी का झांसा देकर युवती से रेप करने का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार