नई दिल्ली:दिल्ली -NCR में मानसून एक्टिव हो गया है. इस वजह से कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी में पूरे हफ्ते बारिश की संभावना है. इस दौरान हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान है. सोमवार को हुई बारिश ने लोगों को उमस से कुछ राहत दिलाई. जिसके बाद फिर शाम तक उमस भरी गर्मी ने लोगों को पसीने से तर कर दिया. बारिश के चलते दिल्ली के अधिकतम तापमान में गिरावट भी देखने को मिली है, वहीं न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है.
हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि मंगलवार यानी 16 जुलाई से दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. पूर्वानुमान के अनुसार आज मंगलवार को बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम 25 डिग्री तक रह सकता है. 17 से 19 जुलाई तक हल्की बारिश की संभावना है, बादल छाए रह सकते हैं. अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री तक रह सकता है. न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री तक रह सकता है.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार, उमस भी कर रही परेशान, जानें- अगले हफ्ते कैसा रहेगा मौसम