दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने 'ऑपरेशन गरुड़' के तहत अब तक 288 तस्करों पर कसा शिकंजा, 555 किलोग्राम ड्रग्स बरामद - POLICE ANTI DRUG OPERATION

दिल्ली पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई, 26 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक चलाया 'ऑपरेशन गरुड़' दिल्ली, आंध्र प्रदेश ,बिहार समेत कई राज्यों में कार्रवाई.

दिल्ली पुलिस ने चलाया ऑपरेशन गरुड़ महाअभियान
दिल्ली पुलिस ने चलाया ऑपरेशन गरुड़ महाअभियान (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 18, 2024, 11:58 AM IST

नई दिल्ली :दिल्ली पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी कड़ी कार्रवाई को और तेज करते हुए ऑपरेशन गरुड़ के तहत अब तक 95 तस्करों को गिरफ्तार किया है और भारी मात्रा में मादक पदार्थों की बरामदगी की है. इस ऑपरेशन की अवधि 26 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2024 तक रही और इसका उद्देश्य दिल्ली को नशा मुक्त बनाना है. नशे के सौदागरों से करोड़ों रुपये के ड्रग्स की जब्ती से हड़कंप मच गया है. इस ऑपरेशन के तहत दिल्ली, आंध्र प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में से ड्रग्स जब्त किया जा रहा है. ड्रग्स के कारोबार के खिलाफ ये कार्रवाई ऑपरेशन गरुड़ के तहत की गई है.

आइए जानते हैं कि ऑपरेशन गरुड़ क्या है :देश में ड्रग्स का नेटवर्क खत्म करने के लिए ऑपरेशन गरुड़ शुरू किया गया है. इसकी शुरुआत सीबीआई की ओर से की गई है. नशीली दवाओं की तस्करी पर आपराधिक खुफिया जानकारी के तेजी से आदान-प्रदान के लिए ये ऑपरेशन शुरू किया गया है, ताकि सूचना मिलते ही नशे के कारोबारियों पर एक्शन लिया जा सके.

ऑपरेशन गरुड़ महाअभियान से 288 तस्करों पर कसा शिकंजा (ETV BHARAT)

ऑपरेशन गरुड़ के तहत पुलिस ने की बड़ी जब्ती :इस ऑपरेशन के तहत, पुलिस ने 210 किलोग्राम गांजा, 3.425 किलोग्राम चरस, और 1.75 किलोग्राम कोकीन बरामद किया है. कुल मिलाकर, ऑपरेशन गरुड़ के तहत अब तक 288 तस्कर गिरफ्तार किए जा चुके हैं और 555 किलोग्राम मादक पदार्थों की बरामदगी हुई है. दिल्ली पुलिस ने नशा सप्लाई करने वाले राज्यों का भी खुलासा किया है, जिनमें आंध्र प्रदेश, बिहार और उत्तर-पूर्वी राज्य प्रमुख हैं.

दिल्ली, आंध्र प्रदेश ,बिहार समेत कई राज्यों में कार्रवाई (ETV BHARAT)

अभियान का उद्देश्य है लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करना : दक्षिणी रेंज पुलिस के ज्वाइंट सीपी संजय कुमार जैन का कहना है कि इस ऑपरेशन का उद्देश्य केवल तस्करों को पकड़ना नहीं, बल्कि नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाना भी है. पुलिस ने स्कूलों, कॉलेजों और समुदायों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए हैं ताकि युवाओं को नशे के खतरे के बारे में बताया जा सके और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा सके.दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे नशे से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस तक पहुंचाएं.

दिल्ली में नशे के नेटवर्क पर चोट, 555 किलोग्राम ड्रग्स बरामद (ETV BHARAT)

हर गिरफ्तारी, हर बरामदगी और हर आपूर्ति मार्ग को तोड़ना हमें नशा मुक्त दिल्ली के लक्ष्य के करीब ले जाता है. हमारी कार्रवाई और जागरूकता अभियान से दिल्ली को जल्द ही नशा मुक्त बनाने की दिशा में हम एक बड़ा कदम उठा रहे हैं.
एस.के. जैन, संयुक्त पुलिस आयुक्त, दक्षिणी रेंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details