दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शाहदरा में देह व्‍यापार के ख‍िलाफ पुल‍िस की बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 3 महिलाओं को पकड़ा - Delhi Police bust sex racket - DELHI POLICE BUST SEX RACKET

Delhi Police bust sex racket: दिल्ली पुलिस ने देह व्यापार के एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है. गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गिरोह की सरगना समेत तीन महिलाओं को शाहदरा से गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 11, 2024, 3:24 PM IST

Updated : Sep 11, 2024, 3:58 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के शाहदरा जिले के जगतपुरी के न्‍यू लायलपुर इलाके में एक फ्लैट में चले रहे देह व्यापार रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश क‍िया है. पुलिस को सूचना म‍िली थी क‍ि न्यू लायलपुर इलाके के एक फ्लैट में सेक्‍स रैकेट चलाया जा रहा है. पुलिस ने इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए बताई गई जगह पर नकली ग्राहक को भेजा. इसके बाद वहां पर पुल‍िस ने छापेमारी की जहां आरोपी मह‍िला (47 वर्ष) को पकड़ा गया, ज‍िसके साथ मौके पर दो और मह‍िलाओं को पाया गया.

नकली ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस:आरोपी मह‍िला ही इस रैकेट का संचालन कर रही थी. शाहदरा डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक, मंगलवार को मुखबिर की तरफ से एक गुप्त सूचना मिली थी कि न्यू लायलपुर फ्लैट में देह व्‍यापार का धंधा चलाया जा रहा है. इसके बाद उक्‍त जगह पर छापेमारी की योजना बनाई. इसके लिए जगतपुरी थाना एसएचओ के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. टीम के मेंबर हेड कांस्टेबल वीरेंद्र को मुखबिर की बताई हुई जगह पर नकली ग्राहक बनाकर भेजा गया.

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद के कस्तूरबा गांधी हॉस्टल से लापता हुईं तीनों छात्राएं सकुशल बरामद

इसके बाद उसकी तरफ से टीम को इशारा क‍िया गया और छापेमारी की. पुलिस ने वहां से एक आरोपी मह‍िला समेत तीन महिलाओं को पकड़ा है. सेक्‍स रैकेट का संचालन करने वाली मह‍िला के पत‍ि की पहले ही मौत हो चुकी है. डीसीपी के मुताब‍िक, आईटीपी एक्ट की धारा 3/4/8 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और इसमें पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:हॉस्टल में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने किया भंडाफोड़, ब्लैकमेल करके कराते थे देह व्यापार

Last Updated : Sep 11, 2024, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details