नई दिल्ली:दिल्ली के शाहदरा जिले के जगतपुरी के न्यू लायलपुर इलाके में एक फ्लैट में चले रहे देह व्यापार रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि न्यू लायलपुर इलाके के एक फ्लैट में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. पुलिस ने इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए बताई गई जगह पर नकली ग्राहक को भेजा. इसके बाद वहां पर पुलिस ने छापेमारी की जहां आरोपी महिला (47 वर्ष) को पकड़ा गया, जिसके साथ मौके पर दो और महिलाओं को पाया गया.
नकली ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस:आरोपी महिला ही इस रैकेट का संचालन कर रही थी. शाहदरा डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक, मंगलवार को मुखबिर की तरफ से एक गुप्त सूचना मिली थी कि न्यू लायलपुर फ्लैट में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है. इसके बाद उक्त जगह पर छापेमारी की योजना बनाई. इसके लिए जगतपुरी थाना एसएचओ के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. टीम के मेंबर हेड कांस्टेबल वीरेंद्र को मुखबिर की बताई हुई जगह पर नकली ग्राहक बनाकर भेजा गया.