नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के शाहदरा जिले के मानसरोवर पार्क थाना अंतर्गत दो अलग-अलग मामलों में दो अपराधियों को धर-दबोचने में कामयाबी हासिल की है. इलाके की नाइट पेट्रोलिंग टीम को इन अपराधियों के बारे में गुप्त सूचनाएं मिली थी, जिसके बाद इनको गिरफ्तार किया गया. इनमें एक क्रिमिनल कुख्यात स्नैचर हैं, जिसकी पहचान नंद नगरी निवासी अमरीश के रूप में की गई है. इसके खिलाफ पहले से ही स्नैचिंग, चोरी और ऑर्म्स एक्ट से जुड़े करीब 45 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वहीं, दूसरे आरोपी की पहचान शाहदरा निवासी रक्षित कुमार वर्मा उर्फ राजा के रूप में हुई, जिस पर ऑर्म्स एक्ट और स्नैचिंग के तीन मामले दर्ज हैं.
शाहदरा डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि एमएस पार्क की नाइट पेट्रोलिंग की टीम को 5 मई को रात में सूचना मिली थी कि चेन स्नैचिंग के बड़े मामलों में संलिप्त एक अपराधी इलाके में वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. उसके पास हथियार भी हैं. सूचना मिली थी कि क्रिमिनल वारदात को अंजाम देने के लिए स्कूटी पर सवार होकर नत्थू कॉलोनी फ्लाईओवर से नंद नगरी की ओर जाएगा. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया. जैसे ही आरोपी वहां पहुंचा तो पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया.
पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से एक चाकू बरामद किया. पूछताछ के दौरान उसने जुर्म कबूल कर लिया और कहा कि मानसरोवर पार्क में दर्ज सोने की चेन स्नैचिंग के दो मामलों में उसकी संलिप्तता रही है. आरोपी के खिलाफ एक अन्य मामला विवेक विहार थाने में भी दर्ज है. आरोपी अमरीश निवासी नंद नगरी, दिल्ली के खिलाफ स्नैचिंग, चोरी और ऑर्म्स एक्ट के 45 से ज्यादा मामलों में संलिप्तता का भी पता चला है.
ये भी पढ़ें :तिलक नगर में कार शोरूम पर जमकर फायरिंग, 4 लोग घायल
एक अन्य मामले में 6 मई को करीब 12.05 बजे एमएस पार्क की टीम के नाइट पेट्रोलिंग स्टॉफ हेड कांस्टेबल जितेंद्र और कांस्टेबल अमित को सूचना मिली थी कि एक शख्स बटन एक्टिवेटेड चाकू लेकर रेलवे लाइन, जगत पुरी के पास खड़ा है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध व्यक्ति को दबोच लिया. जांच करने के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से एक्टिवेटेड चाकू को बरामद कर लिया है. आरोपी की पहचान रक्षित कुमार वर्मा उर्फ राजा निवासी चंद्रलोक, शाहदरा, दिल्ली के रूप में हुई है. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा में मामला दर्ज किया गया है. उसकी पहले से ऑर्म्स और स्नैचिंग के 3 मामलों में संलिप्तता रही है.
ये भी पढ़ें:IPL मैच पर लगा रहे थे सट्टा, शाहदरा पुलिस ने सरगना समेत तीन को पकड़ा