नई दिल्ली: संसद भवन में अनधिकृत तरीके से प्रवेश करने का मामला सामने आया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है. उसने फर्जी एंट्री पास के साथ संसद भवन में अंदर जाने का प्रयास किया था. गिरफ्तार शख्स ने जारी की गई डेट में कथित तौर पर हेरफेर किया था. आरोपी की पहचान दानवीर सिंह के रूप में की गई है.
नई दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त देवेश महला ने बताया कि आरोपी शख्स दानवीर सिंह संसद भवन में प्रवेश करने से पहले सीआईएसएफ स्टाफ के पास पहुंचा और अपना एंट्री पास दिखाया. इसको देखकर ऐसा प्रतीत हुआ कि इसके इश्यू होने की तारीख में हेरफेर की गई थी. इसके चलते उसको पकड़ लिया और पुलिस ने हिरासत में ले लिया. एक अन्य अधिकारी का कहना है कि संसद परिसर में एंट्री करने के लिए अनुमति पत्र पर कुछ ओवरराइटिंग की गई थी. यह उस वक्त पता चला जब प्रवेश करने वाले व्यक्ति को एंट्री पास दिखाने के लिए कहा गया था.