नई दिल्ली:वेस्ट जिला पुलिस ने मैट्रिमोनियल साइट के जरिए सैकड़ों महिलाओं के साथ ठगी करने वाला एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनोज के तौर पर हुई है. वेस्ट जिला के डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार पिछले महीने की 23 तारीख को वेस्ट जिले की साइबर टीम को एक शिकायत मिली थी, जिसमें एक महिला ने यह शिकायत दी थी कि मनोज नाम के व्यक्ति ने पहले अपनी बातों के जाल में फसाया और फिर शादी के लिए मुलाकात करने की बात कही. इस दौरान उसने अपनी बातों के जाल में फंसा कर महिला से बैंक अकाउंट और क्रेडिट कार्ड की डिटेल ले ली. फिर उसके जरिए उसने काफी पैसे भी निकाल लिया.
इस शिकायत के बाद पुलिस टीम हरकत में आई और मनोज की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास करने लगी. इस बीच पुलिस ने उस महिला के अकाउंट से निकाले गए पैसे की बैंक डिटेल भी निकाल ली. साथ ही सीसीटीवी फुटेज निकालकर एक टीम बनाई गई. इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में है. पुलिस ने वहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ के दौरान मनोज ने चौंकाने वाले खुलासे किए. आरोपी मनोज ने बताया कि शुरू में वह कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और 2017 में उसे मैट्रिमोनियल साइट बनाने का आइडिया आया. इसके बाद उसने मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी आईडी बनाई और इसके जरिए अलग-अलग लड़कियों और महिलाओं को अपने जाल में फांसने लगा.