दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नशे के सौदागरों के ख‍िलाफ 'जीरो टॉलरेंस' नीत‍ि पर काम कर रही द‍िल्‍ली पुल‍िस, इस साल 720 ड्रग पैडलर्स हुए अरेस्‍ट - World Drug Day - WORLD DRUG DAY

द‍िल्‍ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा के मार्गदर्शन में सभी जिलों और यून‍िट में 12 से 26 जून तक 'नशा मुक्त भारत पखवाड़ा' मनाया जा रहा है. दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त एस के गौतम ने इंडिया गेट पर 'जिंदगी को कहें हां नशे को ना' आदर्श वाक्य के साथ वॉकथॉन को हरी झंडी दिखाई. वॉकथॉन में करीब 5000- 6000 लोगों ने भाग लिया. प्रतिभागी पुलिस और आम जनता दोनों वर्गों से थे.

दिल्ली में मनाया जा रहा 12 से 26 जून तक 'नशा मुक्त भारत पखवाड़ा'.
दिल्ली में मनाया जा रहा 12 से 26 जून तक 'नशा मुक्त भारत पखवाड़ा'. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 23, 2024, 2:24 PM IST

नई द‍िल्‍लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार नशीले पदार्थों के ख‍िलाफ जीरो टॉलरेंस की नीत‍ि पर सख्ती से काम कर रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मादक पदार्थों को जड़ से खत्‍म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस समस्या के निदान को लेकर सभी एन्‍फोर्समेंट एजेंस‍ियों को कठोर और कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. द‍िल्‍ली पुल‍िस की ओर से इस द‍िशा में सख्‍त कदम उठाए जा रहे हैं. द‍िल्‍ली पुल‍िस ने चालू व‍ित्‍तीय वर्ष के दौरान 15 जून 2024 तक 631 एनडीपीएस मामलों में 720 नार्को-अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

द‍िल्‍ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा के मार्गदर्शन में सभी जिलों और यून‍िट में 12 से 26 जून तक 'नशा मुक्त भारत पखवाड़ा' मनाया जा रहा है. इस पखवाड़ा की शुरुआत 12 जून को स्‍पेशल पुल‍िस कम‍िश्‍नर शालिनी सिंह ने ऐतिहासिक लाल किला से जनसम्पर्क वाहन को हरी झंडी दिखाकर की थी.

इस कड़ी में द‍िल्‍ली पुल‍िस की ओर से रव‍िवार को इंडिया गेट से पुलिस स्टेशन कर्तव्यपथ तक विशेष जागरूकता अभियान (वॉकथॉन) आयोजित किया गया. इस दौरान रणविजय सिंह (अभिनेता), अंकित बंयापुरिया (फिटनेश विशेषज्ञ व स्वच्छता अभियान प्रतिनिधि), संजय भारद्वाज क्रिकेट कोच (द्रोणाचार्य पुरस्कृत), मनोज (राष्ट्रीय एथलीट) के अलावा दिल्ली और देश के अलग-अलग हिस्सों से लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.

'जिंदगी को कहें हां नशे को ना'

दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त एस के गौतम ने इंडिया गेट पर 'जिंदगी को कहें हां नशे को ना' आदर्श वाक्य के साथ वॉकथॉन को हरी झंडी दिखाई. वॉकथॉन में करीब 5000- 6000 लोगों ने भाग लिया. प्रतिभागी पुलिस और आम जनता दोनों वर्गों से थे. उन्हें नशीले पदार्थों के सेवन के हानिकारक प्रभावों के बारे में वर्तमान पीढ़ी के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए बुलेटिन बोर्ड, पोस्टर और बैनर प्रदर्शित किए. वॉकथॉन में ह‍िस्‍सा लेने वालों को QR-Code के द्वारा e-certificate भी जारी किए गए जिसका समापन पुलिस स्टेशन कर्तव्यपथ पर हुआ.

दिल्ली में सक्रिय अवैध मादक पदार्थों के तस्करों/आपूर्तिकर्ताओं के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए, दिल्ली पुलिस प्रतिदिन अवैध मादक पदार्थों के सप्‍लायर्स/पैडलर्स की गिरफ्तारी के साथ अवैध मादक पदार्थों के तस्करों के तंत्रजाल का भंडाफोड़ कर रही है. द‍िल्‍ली पुल‍िस ने चालू व‍ित्‍तीय वर्ष के दौरान 15 जून 2024 तक 631 एनडीपीएस मामलों में 720 नार्को-अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

क्राइम ब्रांच के अत‍िर‍िक्‍त आयुक्‍त आईपीएस संजय भाट‍िया का कहना है क‍ि नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ 26 जून को मनाये जा रहे अंतर्राष्ट्रीय दिवस के मद्देनजर सभी जिलों और इकाइयों में 'नशा मुक्त भारत पखवाड़ा' आयोज‍ित क‍िया गया है. नशा प्रतिदिन हमारे समाज की एक समस्या बनती जा रही है, जिस पर काबू पाना बेहद जरूरी है. अध्ययनों से पता चला है कि दौड़ लगाना, पैदल चलना, योगाभ्यास आदि शारीरिक व्यायाम नशामुक्ति में बहुत मददगार हो सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली सरकार का हरियाणा पर मनमानी का आरोप, सौरभ भारद्वाज बोले- अब 100 MGD से भी कम पानी भेजा जा रहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details