दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने दो शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार, वाहनों की पांच बैटरी समेत कई सामान बरामद - Delhi Police Arrested 2 Robbers - DELHI POLICE ARRESTED 2 ROBBERS

Delhi Police Arrested 2 Robbers: मालवीय नगर थाने की पुलिस ने दो कुख्यात चोर को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने कुछ दिन पहले चोरी की एक वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मोबाइल फोन, एक गैस सिलेंडर, एक पानी का मीटर, 5 वाहनों की बैटरी बरामद किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 2, 2024, 8:18 PM IST

नई दिल्ली:दक्षिण दिल्ली जिला के मालवीय नगर थाने की पुलिस ने मंगलवार को दो कुख्यात चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान चिराग दिल्ली निवासी राजा दास और प्रकाश लोहिया के रूप में हुई है. इनकी उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल फोन, एक गैस सिलेंडर, एक पानी का मीटर, 5 वाहनों की बैटरी बरामद की है. पूछताछ के दौरान आरोपितों ने पुलिस को बताया कि वे चोरी के सामान को कम दामों पर बेच देते थे.

दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि मालवीय नगर थाने में एक शिकायतकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी. उसका मोबाइल कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चुरा लिया गया था, जिसके आधार पर जांच शुरू की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी हरीश कुकरेती और थाने के एसएचओ दीपक सैनी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने जांच के दौरान घटनास्थल का दौरा किया और आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज एकत्रित किए.

वहीं, आरोपियों की पहचान के लिए स्थानीय मुखबिरों को संवेदनशील बनाकर कई अहम जानकारियां जुटा गई. टीम के प्रयास तब सफल हुए जब उपरोक्त घटना में शामिल आरोपी व्यक्ति के बारे में गुप्त सूचना मिली. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया. इसके बाद छापेमारी की गई और गुप्त मुखबिर की निशानदेही पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी निशानदेही पर एक मोबाइल फोन एक गैस सिलेंडर एक पानी का मीटर पांच वाहनों की बैटरी बरामद की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details