दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पांच हजार में बंदूक खरीद 12वीं के छात्र की हत्या कर लिया बदला, दो आरोपी गिरफ्तार - Delhi Police arrest Two for murder

Murder In Delhi: दिल्ली में पिटाई का बदला लेने के लिए 12वीं के एक छात्र को मौत के घाट उतार दिया गया. पुलिस ने बताया है कि महज 5 हजार में आरोपियों ने बंदूक खरीदी और छात्र की हत्या कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 13, 2024, 8:20 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में पिटाई का बदला लेने के लिए 12वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान सौरव चोपड़ा और प्रथम के रूप में हुई है. दोनों ने हत्या के लिए 5 हजार रुपये में पिस्टल खरीदा था. फिलहाल पुलिस आरोपियों की कब्जे से हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद करने का प्रयास कर रही है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 10 फरवरी की सुबह पुलिस को वुडलैंड पार्क में एक युवक का शव पड़े होने की सुचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में पाया कि मृतक के सिर में चोट के निशान हैं. मृतक की शिनाख्त रघुवीर नगर निवासी आलोक माथुर के रूप में हुई. जिसकी उम्र 18 साल बताई जा रही है. आलोक 12वीं का छात्र था. उसके पिता कपड़े में प्रेस करने का काम करते हैं. आलोक शुक्रवार दोपहर घर से निकला था, उसके बाद वह घर वापस नहीं आया.

इस मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि मृतक आलोक माथुर की गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस ने उसके परिजनों और दोस्तों से पूछताछ की. साथ ही जहां से शव मिला है उस पार्क के आसपास रहने वाले रेहड़ी पटरी वालों से आलोक के साथ मौजूद शख्स के बारे में जानकारी हासिल की. पूछताछ और स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने रघुवीर नगर निवासी सौरव चोपड़ा को हिरासत में लिया पूछताछ के दौरान उसने हत्या की बात कबूल कर ली.

सौरव ने बताया कि उसने प्रथम के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया. जिसके बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, एक महीने पहले मृतक ने एक लड़की से मेलजोल को लेकर आरोपियों की पिटाई कर दी थी. इसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details