दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पिटाई का बदला लेने के लिए मार दी गोली, दिल्ली पुलिस ने दो नाबालिग सहित पांच आरोपियों को दबोचा - FIRING INCIDENT IN DELHI

दिल्ली के अंबेडकर नगर में आपसी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग की घटना. पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़ा.

दिल्ली में बदला लेने के लिए की गई फायरिंग
दिल्ली में बदला लेने के लिए की गई फायरिंग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 24, 2024, 1:27 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में अंबेडकर नगर इलाके में 22 दिसंबर की रात को आपसी रंजिश में दो पक्षों में जमकर मारपीट और फायरिंग हुई, जिसमें गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया. आरोपी पक्ष ने पिटाई का बदला लेने के लिए फायरिंग की थी. घायल को इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग सहित पांच आरोपियों को पकड़ा है. उनके पास से देशी कट्टा और खाली कारतूस बरामद किया है.

डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि 22 दिसंबर की रात करीब 8:40 बजे अंबेडकर नगर पुलिस को टी-पॉइंट छोटी मस्जिद रोड, ए-ब्लॉक के पास फायरिंग की सूचना मिली थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को मदनगीर निवासी कुंदन उर्फ पार्थम घायल मिले. तुरंत पुलिस वाले उसको इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया.

दिल्ली में फायरिंग करने वाले पांच आरोपी पकड़े गए (ETV Bharat)

पांच आरोपियों को पकड़ा गया

डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि मौके से देशी कट्टा और कारतूस बरामद हुआ है. हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. इसके बाद दो नाबालिग समेत पांच आरोपियों को पकड़ लिया गया है. आरोपियों की पहचान खानपुर निवासी 23 वर्षीय अन्ना उर्फ कमल, 22 वर्षीय साहिल और मदनगीर निवासी 23 वर्षीय शुभम के तौर पर हुई है. पूछताछ में पता चला कि अन्ना और साहिल ने फायरिंग की थी. पार्थम और शेरा ने अन्ना की पिटाई की थी. इसी झगड़े का बदला लेने के लिए अन्ना ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुंदन पर हमला किया.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details