नई दिल्ली:दिल्ली में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में अंबेडकर नगर इलाके में 22 दिसंबर की रात को आपसी रंजिश में दो पक्षों में जमकर मारपीट और फायरिंग हुई, जिसमें गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया. आरोपी पक्ष ने पिटाई का बदला लेने के लिए फायरिंग की थी. घायल को इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग सहित पांच आरोपियों को पकड़ा है. उनके पास से देशी कट्टा और खाली कारतूस बरामद किया है.
डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि 22 दिसंबर की रात करीब 8:40 बजे अंबेडकर नगर पुलिस को टी-पॉइंट छोटी मस्जिद रोड, ए-ब्लॉक के पास फायरिंग की सूचना मिली थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को मदनगीर निवासी कुंदन उर्फ पार्थम घायल मिले. तुरंत पुलिस वाले उसको इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया.