श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बिरला मंदिर में दर्शन की है तैयारी, तो जान लें ये नियम - KRISHNA JANMASHTAMI 2024 - KRISHNA JANMASHTAMI 2024
Securtiy Arrangement at Birla Mandir: अगर आप इस बार दिल्ली के बिरला मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने का विचार बना रहे हैं तो कुछ नियम ध्यान से पढ़ लें, ताकि आपको दर्शन करने में कोई परेशानी नहीं आए.
जन्माष्टमी पर बिरला मंदिर में खास इंतजाम (SOURCE: ETV BHARAT)
नई दिल्ली:इस साल जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाने की जमकर तैयारियां हो रही है. मंदिर प्रबंधक श्रद्धालुओं के आगमन की पहले से ही तैयारियां कर रहे हैं. दिल्ली के प्रसिद्ध बिरला मंदिर यानि लक्ष्मी नारायण मंदिर में भी तैयारियां जोरों पर है. यहां पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं.
इस बार मंदिर में है इतनी कड़ी सुरक्षा दिल्ली पुलिस की ओर से भी बड़े मंदिरों में आने वाले भक्तों की सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं. इस कड़ी में राजधानी के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर (बिरला मंदिर) में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस की ओर से बिरला मंदिर के मेन गेट से एंट्री केवल मंदिर मार्ग से होगी जहां काली बाड़ी मार्ग या पेशवा रोड की ओर से मुख्य मंदिर के प्रवेश द्वार पहुंचा जा सकता है. मंदिर में एंट्री करने वालों के लिए सुरक्षा के लिहाज से दोनों तरफ डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (DFMD) लगाए जाएंगे जिससे गुजरने के बाद ही मंदिर में प्रवेश किया जा सकेगा. दिल्ली पुलिस ने आम लोगों से आग्रह भी किया है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मियों के साथ सहयोग करें.
बिरला मंदिर में नहीं ले जा सकेंगे ये सामान
हैंड बैग
बैटरी चालित उपकरण
ब्रीफकेस
पार्सल
फूड पैकेट
कैमरा
मोबाइल फोन
इतना ही नहीं मंदिर में आने जाने वाले लोगों को मेटल डिटेक्टर से गुजरने से पहले अपने जूतों को भी उतारना होगा. यानी जहां पर मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे वहां पहुंचने से पहले ही अपने जूते चप्पल आदि को उतारना अनिवार्य होगा. यह रास्ता मंदिर के द्वार की ओर से जाता है. मंदिर ऑथोरिटीज की तरफ से पेशवा रोड पर काली बाड़ी मार्ग और हिंदू महासभा कार्यालय से सटे स्टॉलों में जूता जमा कराने के खास इंतजाम किए गए हैं.
मंदिर के मेन गेट के पास सहायता बूथ गीता भवन और वाटिका में प्रवेश सिर्फ मुख्य मंदिर द्वार से होगा. मंदिर परिसर के अन्य सभी प्रवेश द्वार बंद रहेंगे. मंदिर परिसर से केवल दो एग्जिट गेट हैं. काली बाड़ी मार्ग की ओर आने वाले आगुंतक वाटिका गीता भवन, काली बाड़ी मार्ग की ओर जाने वाली निकास (वाटिका खुलने वाली) लेन से होकर आगे बढ़ेंगे. पेशवा रोड की ओर जाने के इच्छुक सभी व्यक्तियों को गीता भवन की ओर से बाहर निकलने के लिए गेट नंबर 3 का प्रयोग करना होगा. गेट नंबर 3 से प्रवेश की अनुमति नहीं है. पंचकुइयां रोड आर/ए, काली बाड़ी मार्ग पर पार्क स्ट्रीट आर/ए, उद्यान मार्ग और पेशवा रोड के बीच मंदिर मार्ग पर किसी भी वाहन के यातायात की अनुमति नहीं होगी. मंदिर के मुख्य द्वार के पास एक सहायता बूथ स्थापित किया गया है.