नई दिल्ली:अयोध्या में रामलाला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजन के बाद दिल्ली के तमाम धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पुख्ता करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इन दिनों अलग-अलग धार्मिक स्थलों से लेकर सार्वजनिक स्थानों पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद लोगों में अलग ही जोश और उत्साह है. यह उत्साह प्राण प्रतिष्ठा के बाद भी लगातार जारी है. अलग-अलग इलाके के मंदिरों में लोग काफी संख्या में पूजा अर्चना कर रहे हैं. प्रभु श्री राम के भजन गायन के साथ-साथ भंडारा और यज्ञ हवन भी कर रहे हैं.
ऐसे में पुलिस के लिए दोहरी चुनौती यह है कि 3 दिन बाद गणतंत्र दिवस कार्यक्रम होना है. इसको लेकर महीनों से पुलिस की तैयारी रहती है. हर एक जिले में जितनी पुलिस वालों की संख्या होती है उनमें से आधे तो इस तैयारी में जुड़ जाते हैं. ऐसे में अब पुलिस के लिए धार्मिक स्थलों की सुरक्षा चौक बंद करना किसी चुनौती से कम नहीं. दिल्ली पुलिस इन दोहरी जिम्मेदारी को बखूबी संभालने का प्रयास कर रही है.