दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट पर, जानें वजह - Delhi Police

Delhi Police High Alert: रामलाल प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजित होने के बाद, गणतंत्र दिवस की सुरक्षा व दिल्ली के धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक जगहों पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है.

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 22, 2024, 4:18 PM IST

नई दिल्ली:अयोध्या में रामलाला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजन के बाद दिल्ली के तमाम धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पुख्ता करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इन दिनों अलग-अलग धार्मिक स्थलों से लेकर सार्वजनिक स्थानों पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद लोगों में अलग ही जोश और उत्साह है. यह उत्साह प्राण प्रतिष्ठा के बाद भी लगातार जारी है. अलग-अलग इलाके के मंदिरों में लोग काफी संख्या में पूजा अर्चना कर रहे हैं. प्रभु श्री राम के भजन गायन के साथ-साथ भंडारा और यज्ञ हवन भी कर रहे हैं.

ऐसे में पुलिस के लिए दोहरी चुनौती यह है कि 3 दिन बाद गणतंत्र दिवस कार्यक्रम होना है. इसको लेकर महीनों से पुलिस की तैयारी रहती है. हर एक जिले में जितनी पुलिस वालों की संख्या होती है उनमें से आधे तो इस तैयारी में जुड़ जाते हैं. ऐसे में अब पुलिस के लिए धार्मिक स्थलों की सुरक्षा चौक बंद करना किसी चुनौती से कम नहीं. दिल्ली पुलिस इन दोहरी जिम्मेदारी को बखूबी संभालने का प्रयास कर रही है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिला पुलिस स्थानीय आरडब्ल्यूए और अलग-अलग कमेटियों से जुड़े लोग को सुरक्षा में सहयोग के लिए आमंत्रित किया है. वहीं, आज प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की सफलता के लिए दिल्ली पुलिस ने यूपी पुलिस के लिए ट्वीट किया. जिसमें लिखा गया कि इस ऐतिहासिक क्षण के लिए गणमान्य व्यक्तियों हेतु सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करने के लिए हम यूपी पुलिस की सराहना करते हैं. उसके जवाब में यूपी पुलिस ने इसके लिए दिल्ली पुलिस का आभार व्यक्त किया.

बता दें कि राजधानी दिल्ली में पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है. अपराधियों या अन्य आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नजर रखने के लिए सड़क पर वाहनों की चेकिंग बेरिकेड लगाकर की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details