नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में कई दिनों से कोहरा और कंपकपा देने वाली सर्दी का सितम जारी है. इसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने अपने नियमित रैन बसेरों के अलावा तंबू वाले रैन बसेरों की भी शुरुआत कर दी है. ऐसा ही एक रैन बसेरा लोधी रोड, दिल्ली एम्स गेट नंबर 4 और निज़ामुद्दीन फ्लाईओवर के पास बनाया गया है, जिससे ठंड में बेसहारे लोगों को आसरा मिल सके. बढ़ती सर्दी के बीच खुले में फुटपाथ पर रहने को मजबूर लोगों के लिए दिल्ली सरकार जरूरत के अनुसार जगह-जगह रैन बसेरों को बना रही है.
एम्स के बाहर बने रैन शेल्टर होम में शरण लेने वाले एक व्यक्ति ने कहा, "मैं पीलीभीत से यहां आया हूं. हम एम्स में इलाज करा रहे हैं. शेल्टर होम में दी जाने वाली सुविधाएं अच्छी हैं. यहां भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है. हम आभारी हैं."
कम्बल और अलावा की सुविधा
वहीं, दिल्ली के लोधी रोड पर स्थित एक शेल्टर होम के केयरटेकर ने बताया कि "इस जगह की क्षमता 19 लोगों की है...यहां बेड पर बिछावन, रजाई, गद्दे और कंबल की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है, जो गरीब, बेसहारा फुटपाथ पर सोते हैं, वे सर्दी से बचकर इस तरह के रैन बसेरों की शरण ले सकते हैं. कम्बल, अलावा सुबह और शाम दो टाइम की चाय भी यहां पर उपलब्ध करवाई जा रही है. एक-दो दिन में इस रैन बसेरा में खाना भी दिया जाएगा, जिससे लोग सर्दी से भी बचें और भूखे पेट भी ना रह सकें.