दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: सर्दी में बेघरों का सहारा रैन बसेरा…जानिए क्या है इंतजाम? - RAIN BASERA IN DELHI

दिल्ली में तापमान करीब 8 डिग्री तक पहुंचा, इस कड़कड़ाती ठंड़ में गरीबों के लिए रैन बसेरा शुरु हो चुके है, जानिए क्या है हाल

Etv Bharat
दिल्ली: सर्दी में बेघरों का सहारा रैन बसेरा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 7, 2024, 7:58 AM IST

नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में कई दिनों से कोहरा और कंपकपा देने वाली सर्दी का सितम जारी है. इसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने अपने नियमित रैन बसेरों के अलावा तंबू वाले रैन बसेरों की भी शुरुआत कर दी है. ऐसा ही एक रैन बसेरा लोधी रोड, दिल्ली एम्स गेट नंबर 4 और निज़ामुद्दीन फ्लाईओवर के पास बनाया गया है, जिससे ठंड में बेसहारे लोगों को आसरा मिल सके. बढ़ती सर्दी के बीच खुले में फुटपाथ पर रहने को मजबूर लोगों के लिए दिल्ली सरकार जरूरत के अनुसार जगह-जगह रैन बसेरों को बना रही है.

एम्स के बाहर बने रैन शेल्टर होम में शरण लेने वाले एक व्यक्ति ने कहा, "मैं पीलीभीत से यहां आया हूं. हम एम्स में इलाज करा रहे हैं. शेल्टर होम में दी जाने वाली सुविधाएं अच्छी हैं. यहां भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है. हम आभारी हैं."

कम्बल और अलावा की सुविधा

वहीं, दिल्ली के लोधी रोड पर स्थित एक शेल्टर होम के केयरटेकर ने बताया कि "इस जगह की क्षमता 19 लोगों की है...यहां बेड पर बिछावन, रजाई, गद्दे और कंबल की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है, जो गरीब, बेसहारा फुटपाथ पर सोते हैं, वे सर्दी से बचकर इस तरह के रैन बसेरों की शरण ले सकते हैं. कम्बल, अलावा सुबह और शाम दो टाइम की चाय भी यहां पर उपलब्ध करवाई जा रही है. एक-दो दिन में इस रैन बसेरा में खाना भी दिया जाएगा, जिससे लोग सर्दी से भी बचें और भूखे पेट भी ना रह सकें.

लोधी रोड पर सबसे ज्यादा ठंडी

आपको बता दें कि दिल्ली में इस सर्दी के सीजन में शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस समय का सामान्य तापमान है. यहां पर आर्द्रता का स्तर 90 से 32 फीसदी तक रहा. दिल्ली के लोधी रोड पर सुबह सबसे ज्यादा ठंडी रही. यहां का न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-

कोहरे के कारण 77 ट्रेनें 3 महीने के लिए कैंसिल, दिल्ली डिवीजन के 36 ट्रेनें शामिल, देखें लिस्‍ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details