नई दिल्ली:दिल्ली के निवासियों के लिए यह एक राहत की खबर है कि आज से गर्मी में धीरे-धीरे कमी आने लगेगी. लेकिन, आने वाले कुछ दिनों में दिन के समय ठंडक की अनुभूति नहीं होगी. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, न्यूनतम तापमान में गिरावट से सुबह और शाम के समय लोगों को थोड़ी ठंडक का अनुभव होने वाला है.
बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 12 डिग्री तक पहुंच गया, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है. सुबह के समय में धुंध और ठंडक का अभाव महसूस किया गया, और हवा में नमी का स्तर 32 से 91 प्रतिशत के बीच रहा.
आज का पूर्वानुमान:आज सुबह स्मॉग का प्रभाव रह सकता है, जिससे धुंधली स्थिति बनी रह सकती है. अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है. नोएडा में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस होने की उम्मीद है. वहीं, गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली एनसीआर में लागू रहेंगे GRAP-4 के प्रतिबंध, सुप्रीम कोर्ट ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
दिल्ली में 6 और 7 दिसंबर को अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. वहीं, 8 दिसंबर को कोहरे में बढ़ोतरी हो सकती है, जिसमें हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना है.