नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर में आसमान से आग बरस रही है. भीषण गर्मी और तपिश के चलते लोग परेशान हैं. दोपहर में लू के थपेड़े घर से निकलना मुश्किल कर रहे हैं. झुलसा देने वाली गर्मी के बीच जमकर पावर कट हो रहे हैं. ऐसे में गर्मी के मौसम में बिजली जाने से भी लोगों को परेशानी हो रही है. बुधवार (4 जून) को दिल्ली के कई इलाके अधिक गर्म दर्ज किए गए हैं.
4 जून को दिल्ली का तापमान रहा 43.8 डिग्री सेल्सियस
- दिल्ली के लोधी रोड में 44.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया
- आया नगर में 44.2 डिग्री तापमान रहा
- दिल्ली के रिज में 44.0 डिग्री तापमान रहा
- पालम में 43.9 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया
दिल्ली में आज आंधी-बारिश का अनुमान
दिल्ली वालों को आज भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. दिल्ली में मौसम विभाग ने हल्की बूंदाबांदी के आसार जताए हैं. दिल्ली में धूल भरी आंधी और तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
बुधवार को ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है.
अगले दो दिन आंधी-बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार, 6 जून को अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आंधी और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है. शुक्रवार, 7 जून को दिल्ली का अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इस दिन तेज हवाओं और आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. जबकि सोमवार को दिल्ली का तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस था. बुधवार को दिल्ली के कई इलाकों में लू की स्थिति बहने का अनुमान बताया गया है.
ये भी पढ़ें- टंकी के खौलते पानी से हैं परेशान, आज ही अपनाएं ये 4 जुगाड़, मिलेगा बर्फ जैसा ठंडा पानी - Water Tank Cooling Tips
ये भी पढ़ें-राऊज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर फैसला आज - Arvind Kejriwal Interim Bail Plea