नई दिल्ली:ठंड के साथ घने कोहरे ने दिल्ली-एनसीआर में जनजीवन को प्रभावित कर रखा है. दिल्ली में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि जनवरी में अभी और बारिश होनी बाकी है. बारिश से पहले कोहरे की घनी चादर रहेगी. इसकी वजह से लोगों को परेशानी हो सकती है. कुल मिलाकर दिल्ली में मौसम अभी अलग-अलग रंग दिखाएगा.
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.6 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री रहा. यह सामान्य तापमान से 1.2 डिग्री अधिक रहा. नमी का स्तर 76 से 100 प्रतिशत रहा. पालम में अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री, गुरुग्राम में 15.1 डिग्री, नजफगढ़ में 15.9 डिग्री और पूसा में 15.2 डिग्री रहा.
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को घना कोहरा छाया रहेगा. इसके लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. आज अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक रह सकता है. 19 से 21 जनवरी तक अधिकतम तापमान 20 से 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री तक रहेगा. साथ ही मध्यम कोहरा रहेगा. 22 और 23 जनवरी को एक बार फिर बारिश और आंधी आ सकती है. बारिश की गतिविधियां शाम और रात के समय होने का अनुमान है. इस दौरान अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री तक रह सकता है.