नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर सहित पूरा उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है. इसके चलते लोगों को अलाव का सहारा भी लेना पड़ रहा है. सोमवार सुबह आठ बजे दिल्ली का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में अधिकतर जगहों पर मध्यम या घना कोहरा देखा जा सकता है. वहीं सुबह के समय तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई, जिससे ठंड बढ़ने के आसार हैं. अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया सकता है.
इससे पहले रविवार को धूप निकलने के साथ कोहरा छंटा, जिससे लोगों ने ठंड से थोड़ी राहत महसूस की. अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 18.6 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं हवा में नमी का स्तर 100 से 68 प्रतिशत तक रहा.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में सोमवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 344 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के फरीदाबाद में 164, गुरुग्राम में 164, गाजियाबाद में 224, ग्रेटर नोएडा में 150 और नोएडा में एक्यूआई 188 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो अलीपुर में 350, आनंद विहार में 357, अशोक विहार में 340, बवाना में 362, बुराड़ी क्रॉसिंग में 315, मथुरा रोड में 304, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 311, द्वारका सेक्टर 8 में एक्यूआई 334 रहा.