नई दिल्ली:बैन के बावजूद राजधानी दिल्ली में दिवाली की रात खूब पटाखे चले, रात भर पटाखों का शोर सुनाई पड़ा और आज सुबह दिल्ली वालों के लिए सांस लेना मुश्किल हो रहा है. धुंध और धुएं से भरी सुबह प्रमाण है कि दिल्ली-NCR में पटाखे जलाने के बाद हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है. आज सुबह कई इलाकों में AQI गंभीर श्रेणी में पाया गया.
दिल्ली में ठंड नहीं हुई महसूस
दिवाली की रात दिल्ली NCR में ठंड की दस्तक महसूस नहीं हुई. लोग अभी भी घरों में AC और फैन चला कर सो रहे हैं. हालांकि पहाड़ों में मौसम ने अपना रुख बदला है. वहीं राजधानी दिल्ली में पटाखे प्रतिबंध होने के बाद भी देर रात दिवाली के मौके पर खूब पटाखे छोड़े जिसकी वजह से दिल्ली की हवा और भी खराब हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक दिल्ली की हवा और ज्यादा प्रदूषित रह सकती है. मौसम विभाग के मुताबकि राजधानी दिल्ली में कल का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 34.32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया.
आज कैसा है दिल्ली का मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में आज शुक्रवार आसमान साफ रहने की संभावना है इस दौरान अधिकतम तापमान 34.31 और न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार कल शनिवार दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
नोएडा में स्मॉक से लोगों का सांस लेना हुआ मुश्किल
दिवाली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया, रात में जमकर आतिशबाजी के कारण AQI स्तर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया. सुबह उठे तो आसमान में स्मॉग की मोटी परत छाई हुई थी. कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गई. नोएडा एक्सटेंशन में सुबह सात बजे का AQI 350 के ऊपर दर्ज किया गया. वहीं नोएडा के सेक्टर 62 मे AQI 355 के पार हो गया है. स्मॉग के कारण सड़को पर विजिबालिटी 500 मीटर के आसपास रह गई है. प्रदूषण के कारण लोगो को सांस लेने मे लगातार तकलीफ हो रही है. एनजीटी के सभी नियमों को ताक पर रखकर कर लोगों ने वायु और ध्वनि प्रदूषण किया.
दिवाली पर नहीं मिला मौसम का साथ
दिवाली पर प्रदूषण की स्थिति हवा के फैलाव पर निर्भर करती है. इस साल दिवाली के मौके पर मौसम का साथ नहीं मिला. हवा नहीं चलने के कारण प्रदूषण की स्थिति और चिंताजनक हो गई. इसी बीच तापमान में भी गिरावट शुरू नहीं हुई है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 4.9 डिग्री अधिक है.
गाजियाबाद में हवा का स्तर बहुत ही खराब !
दिल्ली-एनसीआर में दिवाली पर पटाखों पर लगे बैन के बावजूद जमकर पटाखे चले. हर तरफ पटाखे की गूंज सुनाई दी. आतिशबाजी के बाद दिल्ली एनसीआर की हवा जहरीली हो गई. आसमान में हल्की जिंदगी चादर नजर आ रही है साथ ही सांस लेने में भारीपन का एहसास हो रहा है. दिल्ली एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक निशान पर पहुंच चुका है. हवा में घुल रहा प्रदूषण का जहर मानो सांसों पर ब्रेक लग रहा हो. दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के हालात चिंताजनक बने हुए हैं. बढ़ते प्रदूषण ने छोटे बच्चे और बुजुर्गों को घरों में कैद कर रखा है.
गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स RED ZONE में
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली और गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स रेड जोन में है. दिल्ली और गाजियाबाद का एकयूआई 300 पर कर चुका है. पटाखे चलाए जाने के बाद प्रदूषण में अधिक समय बिताने पर लोगों को आंखों में जलन का एहसास हो रहा है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि जब तक हवा की रफ्तार में होता है तब तक प्रदूषण बरकरार रहेगा. माना जा रहा है कि आज रात भी पटाखे चलाए जाने की संभावना है ऐसे में अभी प्रदूषण स्तर में और बढ़ोतरी हो सकती है.
लोगों को कहां से मिले पटाखे?
बड़ा सवाल ही खड़ा होता है कि जब दिल्ली एनसीआर में पटाखे बैन थे तो ऐसे में लोग कहां से पटाखे खरीद कर ले आए. दिल्ली एनसीआर के पॉश इलाकों में तो जमकर आतिशबाजी हुई. कई लोग तो मास्क लगाकर पटाखे फोड़ते हुए नजर आए. दिल्ली एनसीआर में पटाखों पर लगे बैन को सुनिश्चित करने में पुलिस और प्रशासन विफल साबित हुआ है.
दिल्ली में पटाखे पर रोक रही बेअसर
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 361 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 244, गुरुग्राम में 348, गाजियाबाद में 318, ग्रेटर नोएडा में 370 और नोएडा में 295 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली की अधिकतर इलाकों मे आज अधिकतर इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर 400 के बीच में बना हुआ है। अलीपुर में 353, आनंद विहार में 395, अशोक विहार में 387 बवाना में 392, बुराड़ी क्रॉसिंग में 395, चांदनी चौक में 395, मथुरा रोड में 371, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 372, द्वारका सेक्टर 8 में 376, इजी एयरपोर्ट में 375, आईटीओ में 334, जहांगीरपुरी में 390, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 343, लोधी रोड में 314, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 368, मंदिर मार्ग में 372, मुंडका में 374 नजफगढ़ में 329 नेहरू नगर में 385, नॉर्थ कैंपस में 390, द्वारका में 352, ओखला फेस 2 में 369, पंजाबी बाग में 392 388 शादीपुर में 324, सिरी फोर्ट में 376, सोनिया विहार में 395, श्री अरविंदो मार्ग में 314, विवेक विहार में 376, वजीरपुर में 389 को बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली-NCR में नहीं दिखा पटाखों पर प्रतिबंध का असर, जमकर हुई आतिशबाजी
ये भी पढ़ें-पटाखों के शोर के बीच चाचा-भतीजे की हत्या, पहले पैर छुए फिर मारी 5 गोलियां, 10 साल के बच्चे को भी नहीं छोड़ा