दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली-NCR में भीषण गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, इस दिन होगी झमाझम बारिश - Delhi NCR Weather Forecast

Delhi-NCR Weather Forecast: राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. इसी बीच भारतीय मौसम विभाग की तरफ से लोगों को एक गुड न्‍यूज दी गई है. 31 मई, एक और दो जून को बारिश होने की संभावना है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 28, 2024, 9:39 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर इस समस्या भीषण गर्मी की मार झेल रहा है. राजधानी के नजफगढ़ में सोमवार को पारा 48 डिग्री सेल्सियस पार कर गया. मौसम विभाग ने मंगलवार को भी लू चलने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में अभी कुछ दिन लू चलेगी. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को आसमान साफ रहने के साथ ही तेज गर्म हवाएं चलने के साथ ही भीषण लू चलने की संभावना है.

बारिश होने की संभावना:मौसम विभाग ने दिल्ली में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने 31 मई, एक और दो जून को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बारिश की संभावना जताई है. 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं दिल्ली में मानसून के प्रवेश को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

आगामी 7 दिन के मौसम का पूर्वानुमान (IMD)

सुबह 7 बजे तक का तापमान:मौसम विभाग के अनुसार 7:00 बजे तक दिल्ली का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में तापमान 32 डिग्री, गुरुग्राम में 32 डिग्री, गाजियाबाद में 32 डिग्री, ग्रेटर नोएडा 31 डिग्री और नोएडा में 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें-चक्रवाती तूफान 'रेमल' पड़ा कमजोर, अब उत्तर पूर्व की ओर बढ़ा

दिल्ली-NCR का AQI: केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:00 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 244 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में AQI लेवल 292, गुरुग्राम में 156, गाजियाबाद में 218, ग्रेटर नोएडा में 294, और नोएडा में 276 अंक बना हुआ है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के सोनिया विहार इलाके के यमुना में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, शव बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details