नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर इस समस्या भीषण गर्मी की मार झेल रहा है. राजधानी के नजफगढ़ में सोमवार को पारा 48 डिग्री सेल्सियस पार कर गया. मौसम विभाग ने मंगलवार को भी लू चलने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में अभी कुछ दिन लू चलेगी. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को आसमान साफ रहने के साथ ही तेज गर्म हवाएं चलने के साथ ही भीषण लू चलने की संभावना है.
बारिश होने की संभावना:मौसम विभाग ने दिल्ली में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने 31 मई, एक और दो जून को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बारिश की संभावना जताई है. 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं दिल्ली में मानसून के प्रवेश को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
सुबह 7 बजे तक का तापमान:मौसम विभाग के अनुसार 7:00 बजे तक दिल्ली का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में तापमान 32 डिग्री, गुरुग्राम में 32 डिग्री, गाजियाबाद में 32 डिग्री, ग्रेटर नोएडा 31 डिग्री और नोएडा में 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.