नई दिल्ली: राजधानी के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है और रोजाना धूप निकलने से ठंड में कमी देखी जा रही है. वहीं मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि रविवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख सकता है, जिसके चलते आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है. इससे दिल्ली में एक बार फिर ठंड बढ़ सकती है. वहीं आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भी संभावना है. रविवार सुबह 7:30 बजे तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हवा में नमी का स्तर 94 प्रतिशत और हवा की रफ्तार 8 किलोमीटर रहने का अनुमान है.
उधर एनसीआर में फरीदाबाद का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 10 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 12 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा में 10 डिग्री सेल्सियस और नोएडा में 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सोमवार को हल्की बारिश होने का अनुमान है, जबकि मंगलवार को हल्की से मध्यम वर्षा और बुधवार को हल्की वर्षा की संभावना है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री के लगभग रहने का अनुमान है.
वहीं रविवार में सुबह 7:30 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 262 दर्ज किया गया, जो कि खराब श्रेणी में आता है. वहीं फरीदाबाद में 264, गुरुग्राम में 243, गाजियाबाद में 238, ग्रेटर नोएडा में 263, और नोएडा में 244 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो पंजाबी बाग में 308, नेहरू नगर में 303, सोनिया विहार में 302, जहांगीरपुरी में 318, रोहिणी में 306, विवेक विहार में 313, मुंडका में 336, आनंद विहार में 369, अलीपुर में 230, शादीपुर में 270, एनएसआईटी द्वारका में 226, डीटीयू में 295, आईटीओ में 270 और मंदिर मार्ग इलाके में एक्यूआई 237 दर्ज किया गया.