दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली एनसीआर में हो सकती है ठंड की वापसी, जानें आज कैसा रहेगा मौसम - air quality index

Delhi NCR weather and AQI update: दिल्ली एनसीआर में जहां ठंड से लोगों को राहत मिल रही है, वहीं मौसम विभाग ने ठंड की वापसी की संभावना जताई है. साथ ही आने वाले दिनों में बारिश होने के भी आसार हैं. पढ़ें पूरी खबर..

delhi ncr weather and aqi update
delhi ncr weather and aqi update

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 18, 2024, 9:28 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है और रोजाना धूप निकलने से ठंड में कमी देखी जा रही है. वहीं मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि रविवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख सकता है, जिसके चलते आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है. इससे दिल्ली में एक बार फिर ठंड बढ़ सकती है. वहीं आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भी संभावना है. रविवार सुबह 7:30 बजे तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हवा में नमी का स्तर 94 प्रतिशत और हवा की रफ्तार 8 किलोमीटर रहने का अनुमान है.

उधर एनसीआर में फरीदाबाद का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 10 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 12 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा में 10 डिग्री सेल्सियस और नोएडा में 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सोमवार को हल्की बारिश होने का अनुमान है, जबकि मंगलवार को हल्की से मध्यम वर्षा और बुधवार को हल्की वर्षा की संभावना है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री के लगभग रहने का अनुमान है.

वहीं रविवार में सुबह 7:30 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 262 दर्ज किया गया, जो कि खराब श्रेणी में आता है. वहीं फरीदाबाद में 264, गुरुग्राम में 243, गाजियाबाद में 238, ग्रेटर नोएडा में 263, और नोएडा में 244 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो पंजाबी बाग में 308, नेहरू नगर में 303, सोनिया विहार में 302, जहांगीरपुरी में 318, रोहिणी में 306, विवेक विहार में 313, मुंडका में 336, आनंद विहार में 369, अलीपुर में 230, शादीपुर में 270, एनएसआईटी द्वारका में 226, डीटीयू में 295, आईटीओ में 270 और मंदिर मार्ग इलाके में एक्यूआई 237 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली सरकार द्वारा डीयू के 12 कॉलेजों का फंड रोकने से शिक्षक और कर्मचारी परेशान: DUTA

इसके अलावा आरके पुरम में 288, नॉर्थ कैंपस डीयू में 286, मथुरा मार्ग में 229, आईजीआई एयरपोर्ट में 248, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 241, द्वारका सेक्टर 8 में 293, पटपड़गंज में 230, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 256, अशोक विहार में 283, नजफगढ़ में 226, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 247, नरेला में 268, ओखला फेज 2 में 252, वजीरपुर में 268, बवाना में 293, श्री अरविंदो मार्ग में 230, पूसा में 245, बुराड़ी क्रॉसिंग में 289 और न्यू मोती बाग में 262 बना हुआ है. सिरी फोर्ट में 174, लोधी रोड 191, इहबास दिलशाद गार्डन में 192 और लोधी रोड में एक्यूआई 128 रहा.

यह भी पढ़ें-इसरो ने तीसरी पीढ़ी के मौसम उपग्रह इनसेट-3डीएस को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में स्थापित किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details