नई दिल्ली:बीते 24 घंटों में दिल्ली में कई जगहों पर फायरिंग की घटना सामने आई है. इस घटना के बाद से लोगों में भय का माहौल है. इसी बीच महिपालपुर में एक होटल के बाहर फायरिंग का मामला सामने आया है. नांगलोई और पश्चिम दिल्ली के नारायण विहार में एक गाड़ी के शोरूम पर फायरिंग हुई. दिल्ली में 24 घंटे के अंदर फायरिंग के तीन मामले सामने आने के बाद दशहत का माहौल है. पुलिस ने इन मामलों में केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.
महिपालपुर इलाके के होटल में फायरिंग:दिल्ली के महिपालपुर इलाके में बदमाश ने एक होटल पर गोली चलाई. जानकारी के मुताबिक होटल मालिक को कुछ समय पहले एक्सटॉर्शन के लिए कॉल किया गया था. ये मामला बीती रात दिल्ली के महिपालपुर में एक होटल के बाहर का है. यहां एक बाइक सवार ने हवाई फायरिंग की. फायरिंग के बाद बुलेट होटल के गेट पर लगी. फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ है. फायरिंग की ये घटना क्यों हुई आखिर फायरिंग के पीछे कौन है. पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है.
राशन की दुकान पर चली गोली :दूसरी घटना दिल्ली के नांगलोई इलाके की है, जहां एक राशन की दुकान पर गोली चलाई गई. यहां पुलिस को गैंगस्टर के नाम की एक पर्ची भी मिली. बताया जा रहा है कि नांगलोई सुल्तानपुरी मोड पर एक कॉलर ने बताया कि दो लड़के बाइक पर आए थे और कई राउंड फायरिंग करके फरार हो गए. उन्होंने शीशा भी तोड़ दिया. सूचना के बाद पुलिस की मौके पर पहुंची. मौके से 3 खोखा, 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पुसिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.