दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने सड़कों पर उतारे 200 एन्टी स्मॉग गन - GOPAL RAI FLAGS OFF ANTI SMOG GUNS

-दिल्ली की सड़कों पर 200 Anti Smog Gun उतारी गई -13 Hot Spot इलाकों में 60 एंटी स्मॉग गन करेंगी छिड़काव

सड़कों पर उतारे 200 एन्टी स्मॉग गन
सड़कों पर उतारे 200 एन्टी स्मॉग गन (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 1, 2024, 2:27 PM IST

नई दिल्ली:प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को 200 एंटी स्मॉग गन को सड़कों पर उतारा है. दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली सचिवालय के बाहर हरी झंडी दिखाकर सभी एंटी स्मॉग गन को रवाना किया. ये एंटी स्मॉग गन 3 शिफ्ट में 7- 7 घंटे छड़काव करेंगी. सभी विधानसभा क्षेत्र में दो दो एंटी स्मॉग गन को पानी के छिड़काव के लिए लगाया जाएगा.

दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा दिल्ली सरकार की तरफ से पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया था. दिल्ली के लोगों ने इसका सहयोग किया. इसके लिए मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद देता हूं. जिन लोगों ने दीपावली पर आतिशबाजी की मैं उनसे यही कहना चाहता हूं कि यदि उन्होंने आतिशबाजी नहीं की होती तो दिल्ली की हवा और ज्यादा साफ होती. आशंका थी कि दीपावली के बाद प्रदूषण का स्तर 400 के पार चला जाएगा. लेकिन दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 360 पर ही रह गया.

मोबाइल एंटी स्मॉग गन को दी हरी झंडी
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दीपावली के बाद हुई प्रदूषण को कम करने के लिए शुक्रवार को दिल्ली सचिवालय के बाहर से 200 मोबाइल एंटी स्मॉग गन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दो-दो एंटी स्मॉग गन दिल्ली की 70 विधानसभा में हवा में पानी का छिड़काव करेंगे. सभी एंटी स्मॉग गन सात-सात घंटे पानी का छिड़काव करेंगे. इससे प्रदूषण कम होने की उम्मीद है. बाकी के 60 एंटी स्मॉग गन दिल्ली के 13 हॉटस्पॉट वाले इलाकों में पानी का छिड़काव करेंगे.

GREEN DELHI APP से जनता कर सकती है प्रदूषण से जुड़ी शिकायत
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने लोगों से भी प्रदूषण की रोकथाम के लिए सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोग अपने मोबाइल में ग्रीन दिल्ली ऐप डाउनलोड करें. कहीं भी प्रदूषण से जुड़ी हुई शिकायत हो तो उसे इस ऐप के जरिए करें. जो भी प्रदूषण की रोकथाम के लिए मानक तय किए गए हैं उनका पालन करें जिससे दिल्ली में प्रदूषण न हो.

ये भी पढ़ें-दिल्ली-NCR में पटाखों के धुएं से सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों की हवा हुई 'जहरीली'

ये भी पढ़ें-बैन के बावजूद दिल्ली में खूब जले पटाखे, लोग बोले 'कोरोना जैसे हालात, मास्क लगाना पड़ रहा है'

ABOUT THE AUTHOR

...view details