नई दिल्ली:प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को 200 एंटी स्मॉग गन को सड़कों पर उतारा है. दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली सचिवालय के बाहर हरी झंडी दिखाकर सभी एंटी स्मॉग गन को रवाना किया. ये एंटी स्मॉग गन 3 शिफ्ट में 7- 7 घंटे छड़काव करेंगी. सभी विधानसभा क्षेत्र में दो दो एंटी स्मॉग गन को पानी के छिड़काव के लिए लगाया जाएगा.
दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा दिल्ली सरकार की तरफ से पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया था. दिल्ली के लोगों ने इसका सहयोग किया. इसके लिए मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद देता हूं. जिन लोगों ने दीपावली पर आतिशबाजी की मैं उनसे यही कहना चाहता हूं कि यदि उन्होंने आतिशबाजी नहीं की होती तो दिल्ली की हवा और ज्यादा साफ होती. आशंका थी कि दीपावली के बाद प्रदूषण का स्तर 400 के पार चला जाएगा. लेकिन दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 360 पर ही रह गया.
मोबाइल एंटी स्मॉग गन को दी हरी झंडी
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दीपावली के बाद हुई प्रदूषण को कम करने के लिए शुक्रवार को दिल्ली सचिवालय के बाहर से 200 मोबाइल एंटी स्मॉग गन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दो-दो एंटी स्मॉग गन दिल्ली की 70 विधानसभा में हवा में पानी का छिड़काव करेंगे. सभी एंटी स्मॉग गन सात-सात घंटे पानी का छिड़काव करेंगे. इससे प्रदूषण कम होने की उम्मीद है. बाकी के 60 एंटी स्मॉग गन दिल्ली के 13 हॉटस्पॉट वाले इलाकों में पानी का छिड़काव करेंगे.