नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नए साल का जश्न जोर-शोर से मनाया जाता है. ऐसे में मेट्रो यात्रियों के लिए ये खबर बेहद जरूरी है. दअसल, न्यू ईयर पर मेट्रो में भीड़ के नियंत्रण को देखते हुए डीएमआरसी ने कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. जिसमें राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर रात 9 बजे के बाद यात्रियों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. यह निर्णय सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
डीएमआरसी से मिली जानकारी के मुताबिक, 31 दिसंबर 2024 को भीड़ को प्रबंधित करने के लिए, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 'पुलिस अधिकारियों की सलाह के अनुसार, सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे के बाद बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि, यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश करने की अनुमति होगी.
हालांकि, 31 दिसंबर को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से यात्री पुराने समय के अनुसार मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश करके अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त, इन उपायों के सुचारू करने की सुविधा के लिए रात 8 बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गंतव्य वाले क्यूआर टिकट डीएमआरसी के मोबाइल ऐप के माध्यम से जारी नहीं किए जाएंगे. वहीं, DMRC के बाकी नेटवर्क पर मेट्रो सेवाएं नियमित समय सारिणी के अनुसार चलती रहेगी.
बता दें की दिल्ली मेट्रो राजधानी में यात्रा का सबसे सुगम माध्यम है. डीएमआरसी अपने यात्रियों का विशेष ध्यान रखती है, ताकि उनको किसी तरह की असुविधा न हो. नए साल से आगाज से पहले दिल्ली पुलिस की सलाह पर लिया गया ऊपरोक फैसला भी अच्छा कदम है. अभी बीते 24 दिसंबर को दिल्ली मेट्रो ने राजधानी में शुरुआत के 22 वर्ष पूरे किए हैं. इन 22 वर्षों ने DMRC ने दिल्ली एनसीआर में आयोजित होने वाले मुख्य आयोजनों में भी यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखती आई है.
ये भी पढ़ें: