नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में नए साल का जश्न जोर-शोर से मनाया जाता है. ऐसे में मेट्रो यात्रियों के लिए ये खबर बेहद जरूरी है. दअसल, न्यू ईयर पर मेट्रो में भीड़ को देखते हुए डीएमआरसी ने कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. जिसमें राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 5 और 6 से रात 9 बजे के बाद यात्रियों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. यह निर्णय सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. वहीं सोमवार को जारी सूचना के अनुसार, राजीव चौक के सभी गेटों से रात 9 बजे के बाद बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी.
डीएमआरसी से मिली जानकारी के मुताबिक, 31 दिसंबर को भीड़ को रोकने के लिए, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 5 और 6 से रात 9 बजे से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा अन्य सभी गेट 1,2,3,4,7 और 8 से यात्री सामान्य तौर पर बाहर निकल सकेंगे. 'पुलिस अधिकारियों से प्राप्त नवीनतम निर्देशों के अनुसार, सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इसका निर्णय लिया गया है. हालांकि, यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश करने की अनुमति होगी.
निर्णय में संशोधन