नई दिल्ली:दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने जलवायु परिवर्तन में सुधार के लिए अहम कदम उठाया है. आने वाले वर्षो में दिल्ली मेट्रो का संचालन बिजली के साथ रीजनरेटिव ब्रेकिंग से किया जाएगा. ऐसा करने से मेट्रो के संचालन में बिजली का इस्तेमाल कम होगा.
डीएमआरसी के मुताबिक, यमुना बैंक को वैशाली (गाजियाबाद) से जोड़ने वाली डीएमआरसी की लाइन-4 को कार्बन न्यूट्रल प्रमाणन मिला है. ऐसा होने से शहर में बढ़ रहे जलवायु परिवर्तन पर नियंत्रण किया जा सकेगा. यह डीएमआरसी के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. यह उपलब्धि डीएमआरसी द्वारा कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और जलवायु परिवर्तन से निबटने की एक सफल उपलब्धि है.
यह प्रमाणन मेट्रो भवन में अपने कॉर्पोरेट मुख्यालय और नोएडा के सेक्टर-50 में स्टाफ क्वार्टर के लिए कार्बन न्यूट्रल प्रमाणन प्राप्त करने में डीएमआरसी की पिछली सफलता के बाद आया है. भारत सरकार के आने वाले लक्ष्यों में वर्ष 2070 तक कार्बन उत्सर्जन को शून्य करने की बात कही गई थी. इस बाबत डीएमआरसी ने अपने संचालन में कार्बन न्यूट्रलिटी को महात्वता दी.