दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली मेयर ने सेंट्रल जोन का किया निरीक्षण, अस्थायी ढलाव घर बनाने व चौक के सौन्दर्यीकरण के दिए निर्देश

-मेयर ने पुश्ता रोड, हरि नगर एक्यटेंशन, बदरपुर का किया दौरा. -कहा- सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर सरकार प्रतिबद्ध.

दिल्ली मेयर शैली ओबरॉय
दिल्ली मेयर शैली ओबरॉय (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 8, 2024, 10:54 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली की सफाई व्यवस्था की निगरानी और बेहतर करने के उदेश्य से दिल्ली की मेयर, डॉ. शैली ओबेरॉय लगातार विभिन्न जोन का निरीक्षण कर रही हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को उन्होंने सेंट्रल जोन का निरीक्षण किया. मेयर ने सेंट्रल जोन के निरीक्षण में पहले पुश्ता रोड, हरि नगर एक्यटेंशन, बदरपुर का दौरा किया. स्थानीय पार्षद ने मेयर को ढलावघर की समस्या से अवगत कराया. उनकी शिकायत थी कि ढलावघर से नियमित रूप कूड़ा उठाया नहीं जाता है, जिसके कारण सड़क तक कूड़ा बिखरा रहता है और लोगों को काफी परेशानी से जूझना पड़ता है. मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ढलावघर से नियमित रूप से कूड़ा उठवाने की व्यवस्था करें और सुबह और शाम को ढलावघर की सफाई की फोटो पार्षद को भेजी जाए.

इसके अलावा मेयर ने पुश्ता रोड पर कई कचरा संवेदनशील पॉइंट्स (जीवीपी) का भी जायजा लिया. मेयर ने अभियांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए कि पुश्ता रोड पर एसआई ऑफिस के पास मौजूद भूमि पर अस्थायी ढलावघर बनाए जाए ताकि लोग सड़क पर कूड़ा न डालें. इसके अलावा मेयर ने हरि नगर विस्तर चौक पर खत्म किए गए जीवीपी का सौंदर्यकरण और बेंच आदि लगाने का निर्देश दिया.

इसके बाद, मेयर शूटिंग रेंज रोड, संगम विहार पहुंची. मेयर ने यहां सफाई व्यवस्था को असंतोषजनक पाया. मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्रेन लगाकर यहां कूड़े की सफाई की जाए. इसके बाद भूमि को समतल करके बड़े कूड़े दान लगाए जाए. मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस पॉइंट पर सफाई सुनिश्चित की जाए. मेयर डॉ शैली ओबेरॉय ने कहा कि निगम की आम आदमी पार्टी सरकार दिल्ली में बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर प्रतिबद्ध है और इस संबंध में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

यह भी पढ़ें-'हिहिहिहि करने से कुछ नहीं होता, कुछ काम करो',....स्वाति मालीवाल ने CM आतिशी पर कसा तंज

यह भी पढ़ें-राजधानी में पेड़ों की कटाई के मामले में सौरभ भारद्वाज ने LG पर साधा निशाना, कहा- बड़े लोग फंसने वाले हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details