नई दिल्ली:दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने दिल्ली की सफाई व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए दिल्ली नगर निगम के सभी जोन के उपायुक्तों के साथ बैठक की. इस मौके पर मेयर के साथ डिप्टी मेयर, आले मोहम्मद इकबाल और नेता सदन मुकेश गोयल भी मौजूद रहे. इस दौरान मेयर ने कहा कि दिल्ली की सफाई व्यवस्था बदहाल है और इसके लिए ईमानदारी से काम करने की आवश्यकता है. दिल्ली नगर निगम के पास सीमित संसाधन हैं, जिनका अधिकतम और कुशलतम प्रयोग करने की जरूरत है. इसके लिए सभी को मिलकर एक रणनीति के तहत काम करना होगा.
अधिकारियों ने मेयर को बताया कि विभिन्न जोन में कंसेशनर का टेंडर निकट भविष्य में खत्म हो रहा है, जिससे सफाई का कार्य बाधित हो रहा है. इसके अलावा सफाई कर्मचारियों की कमी भी एक बड़ा कारण है. वेस्ट जोन के अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में अनाधिकृत इलाकों में काफी निर्माण कार्य हुआ है और सी एंड डी वेस्ट की अवैध डपिंग की समस्या बढ़ी है. साथ ही यहां सात वार्ड के लिए केवल दो ही ढलाव घर है, जिसके कारण सफाई व्यस्था बनाये रखने में दिक्कत आ रही है. वहीं नेता सदन, मुकेश गोयल ने बताया कि आजादपुर में सफाई व्यवस्था बदहाल है. यहां बड़ी मात्रा में सब्जियां धोई जाती है, जिसका गाद नगर निगम की नालियों को ब्लॉक कर रहा है. इसके अलावा आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन के पास बनी झुग्गियों में रहने वाले लोग अतिक्रमण कर रहे हैं.