दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली मेयर शैली ओबेरॉय ने शहर की सफाई व्यवस्था की समीक्षा के लिए सभी जोनों के उपायुक्तों के साथ की बैठक - Delhi Mayor meeting regarding cleanliness

Delhi Mayor meeting regarding cleanliness: राजधानी की सफाई व्यवस्था की समीक्षा के लिए महापौर शैली ओबेरॉय ने गुरुवार को सभी जोनों के उपायुक्तों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

दिल्ली मेयर शैली ओबरॉय बैठक करते हुए
दिल्ली मेयर शैली ओबरॉय बैठक करते हुए (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 6, 2024, 9:15 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने दिल्ली की सफाई व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए दिल्ली नगर निगम के सभी जोन के उपायुक्तों के साथ बैठक की. इस मौके पर मेयर के साथ डिप्टी मेयर, आले मोहम्मद इकबाल और नेता सदन मुकेश गोयल भी मौजूद रहे. इस दौरान मेयर ने कहा कि दिल्ली की सफाई व्यवस्था बदहाल है और इसके लिए ईमानदारी से काम करने की आवश्यकता है. दिल्ली नगर निगम के पास सीमित संसाधन हैं, जिनका अधिकतम और कुशलतम प्रयोग करने की जरूरत है. इसके लिए सभी को मिलकर एक रणनीति के तहत काम करना होगा.

अधिकारियों ने मेयर को बताया कि विभिन्न जोन में कंसेशनर का टेंडर निकट भविष्य में खत्म हो रहा है, जिससे सफाई का कार्य बाधित हो रहा है. इसके अलावा सफाई कर्मचारियों की कमी भी एक बड़ा कारण है. वेस्ट जोन के अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में अनाधिकृत इलाकों में काफी निर्माण कार्य हुआ है और सी एंड डी वेस्ट की अवैध डपिंग की समस्या बढ़ी है. साथ ही यहां सात वार्ड के लिए केवल दो ही ढलाव घर है, जिसके कारण सफाई व्यस्था बनाये रखने में दिक्कत आ रही है. वहीं नेता सदन, मुकेश गोयल ने बताया कि आजादपुर में सफाई व्यवस्था बदहाल है. यहां बड़ी मात्रा में सब्जियां धोई जाती है, जिसका गाद नगर निगम की नालियों को ब्लॉक कर रहा है. इसके अलावा आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन के पास बनी झुग्गियों में रहने वाले लोग अतिक्रमण कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-बूंद-बूंद के लिए तरसती दिल्ली में हर मिनट हो रही हजारों लीटर पानी की बर्बादी, दिल्ली जल बोर्ड ने नहीं लिया कोई एक्शन

इसपर मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए. उन्होंने कहा कि ठोस कूड़ा प्रबंधन के लिए जिन स्थानों पर एफसीटीएस को स्थापित करने के लिए जमीन की आवश्यकता है और आसपास डीडीए की जमीन उपलब्ध है, तो उससे इस बारे में डीडीए से बात की जाए. शहर में बेहतर सफाई व्यवस्था कायम करना हमारी पहली प्राथमिकता है और सामूहिक प्रयत्नों से ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जा सकती है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में AC फटने से मकान में लगी आग, गहरी नींद में सो रहा था परिवार, धमाके की आवाज सुन घर से बाहर निकले लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details