नई दिल्ली:दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने रविवार को छतरपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान दक्षिणी दिल्ली के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी और पूर्व विधायक करतार सिंह तंवर मौजूद रहे. एलजी ने छतरपुर इलाके में सिंगापुर यूनिवर्सिटी का जायजा लिया. फॉरेस्ट विभाग की तरफ से ऑब्जेक्शन के बाद इस यूनिवर्सिटी का काम रोक दिया गया था. इसे बनवाने के लिए कई सालों से स्थानीय नेता कोशिश कर रहे थे, लेकिन यह नहीं बन पाया.
छतरपुर से विधायक रहे करतार सिंह तंवर के प्रयास के बाद एलजी ने इसका मुआयना किया और आश्वासन दिया कि इसमें जहां भी दिक्कत होगी, उसको ठीक किया जाएगा. वहीं, दूसरी तरफ छतरपुर से होते हुए गुड़गांव और फरीदाबाद को जोड़ने वाली सड़क के चौड़ीकरण का काम भी बीते कई सालों से अटका था. इसकी जानकारी भी एलजी को दी गई. इसके अलावा करतार सिंह ने क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनवाने की मांग की थी, उसके लिए भी एलजी से बात की गई. छतरपुर विधानसभा में एक महिला कॉलेज का काम भी कई सालों से रुका था, जिसकी जानकारी एलजी को दी गई.