नई दिल्ली: ईद-उल-फितर की बधाइयों को दोहराते हुए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली की तमाम मस्जिदों और ईदगाहों के इमामों और सभी मुसलमान भाईयों का मस्जिद परिसरों के अंदर ही नमाज अदा करने के लिए दिल से शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के इतिहास में शायद ऐसा पहली बार हुआ कि लोगों ने पूरी तरह से मस्जिदों-ईदगाहों के भीतर ही नमाज अदा की. दिल्ली ने देश के लिए सौहार्द और सहास्तित्व की एक बेहतरीन मिसाल पेश की है.
उपराज्यपाल ने कहा कि अलहदा के समय पर मस्जिद परिसर के अंदर ही नमाज आयोजित और अदा कर इमामों और मुस्लिम भाईयों ने सुनिश्चित किया कि सड़कों पर आवाजाही प्रभावित न हो, किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे और आम लोगों को कोई परेशानी न हो. उन्होंने ईद के मौके पर राजनिवास आए इमामों और मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी.