नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों में नवनियुक्त युवाओं को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आज नियुक्ति पत्र वितरित किए. विज्ञान भवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली अधीनस्थ चयन सेवा समिति (डीएसएसएसबी) द्वारा चयनित कुल 629 लोगों को नियुक्ति पत्र देते हुए उन्हें जिम्मेदारी का भी एहसास दिलाया. "मरी हुई मछली धारा के साथ चलती है, लेकिन जीवित मछली धारा के विपरीत चलती है." स्वामी विवेकानंद के इस कोट्स से सभी नवनियुक्त लोगों को उपराज्यपाल ने प्रेरणा लेने की बात कही.
पिछले डेढ़ वर्षों में 17 हज़ार लोगों की नियुक्ति हुई: LG
उन्होंने कहा मेरे ऊपर तरह-तरह के आरोप लगते हैं, समय का ग्रहण चांद व सूरज को भी झेलने पड़ते हैं. कोई भी पद छोटा नहीं होता है. आप जिस पद पर हैं, उसकी गरिमा बनाए रखें. इससे समाज में बहुत बड़ा बदलाव आएगा. उपराज्यपाल ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्षों में 17 हज़ार लोगों की नियुक्ति हुई है. इस तेजी से खाली पदों को भरने से हमारी सेवा में सुधार हुआ है. पिछले 10 वर्षों में जितनी नियुक्तियां नहीं हुई थी, उतनी पिछले दो वर्षों में हुई हैं. 10 हज़ार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, अगले तीन महीने में यह पूरी हो जाएंगी.
उपराज्यपाल ने नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी को दी बधाई
आज नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी को बधाई देते हुए उपराज्यपाल ने कहा, "अब आपके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी आ गयी है, यह जिम्मेदारी जनता के हितों के लिए काम करने की है. सरकारी नौकरी को पा लेना आपके सीखने का अंत नहीं है, यह आज से नई शुरुआत है. सरकारी नौकरी करना तब सार्थक होगा जब हम अपने पद की गरिमा का पालन करते हुए समाज के सबसे वर्ग के लिए काम करना होगा."
यह भी पढ़ें-दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल, बीजेपी के 4 सांसदों ने LG से की मुलाकात- जानिए बैठक में क्या रहा ?
नियुक्ति पत्र पाने वाली मीनाक्षी राय ने कहा कि, "उन्हें खुशी है कि वह दिल्ली के सरकारी स्कूल में पढ़ाएंगी. उन्होंने कहा कि वह खुद दिलशाद गार्डन के सरकारी स्कूल में पढ़ी हैं. डॉ मधुमिता ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि उनका चयन दिल्ली की लोगों की सेवा के लिए हुआ."
इस मौके पर दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने कहा कि, "बीते डेढ़ वर्षों में 17 हज़ार से अधिक लोगों में नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है. पहली बार फरवरी 2023 को इसी सभागार में सामुहिक रूप से नियुक्ति पत्र बांटें गए थे, आज पांचवां मौका है जब सभागार में 629 लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों में करीब एक लाख कर्मचारी हैं जिनमें से गत डेढ़ वर्षो में 17 हज़ार नवनियुक्त कर्मचारी हैं. हम सबको मिलकर दिल्ली के विकास के लिए रोडमैप बनाना चाहिए. परीक्षा प्रक्रिया को फुलप्रूफ बनाने की चुनौती है. अभी तक दिल्ली में होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर सवाल खड़े नहीं हुए हैं. मुख्य सचिव नरेश कुमार का कार्यकाल 31 अगस्त को समाप्त होने वाला है. उन्हें दो बार एक्सटेंशन मिल चुका है.
यह भी पढ़ें-साहित्य अकादमी का भाषा सम्मान अर्पण समारोह सम्पन्न, 2021 व 2023 के लिए सात स्कॉलर को पुरस्कार