नई दिल्लीः दिल्ली में पेयजल संकट पर जल मंत्री आतिशी लगातार हरियाणा सरकार पर पानी रोकने का आरोप लगा रही हैं. उन्होंने इस संबंध में उपराज्यपाल वीके सक्सेना (एलजी) से एक्स पर पोस्ट डालकर मीटिंग का समय मांगा था. एलजी ने सोमवार सुबह 11 बजे मीटिंग का वक्त दिया है. साथ ही एलजी ने दिल्ली में पानी की बर्बादी, रिसाव को रोकने के उपाय और वजीराबाद जलाशय से गाद निकालने की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है. वहीं आम आदमी पार्टी आज सुबह 11:00 बजे दिल्ली में हरियाणा भवन का घेराव करेगी.
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने रविवार सुबह एक्स पर पोस्ट लिखा था. उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा मुनक नहर से छोड़े जा रहे अपर्याप्त पानी के बारे में अवगत कराने के लिए एलजी से एक आपातकालीन बैठक के लिए समय मांगा. दिल्ली को सीएलसी और डीएसबी उप-नहरों के माध्यम से मुनक नहर से 1050 क्यूसेक पानी मिलना चाहिए, लेकिन यह घटकर 840 क्यूसेक रह गया है.