नई दिल्ली:राजधानी में इन दिनों यमुना नदी में प्रदूषण देखा जा रहा है. इसके परिणामस्वरूप दिल्ली के विभिन्न इलाके के लोगों को पानी की किल्लत का भी सामना करना पड़ रहा है. इसके लेकर दिल्ली सरकार और भाजपा लगातार एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. इसी क्रम में दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष विनय मिश्रा ने भी भाजपा को आड़े हाथों लिया है.
दरअसल, विनय मिश्रा ने कहा, 'सोनिया विहार प्लांट और वजीराबाद प्लांट में हम साल में सिर्फ 15 दिन ही यमुना नदी से पानी निकालते हैं. हमें पता चला कि यमुना में अमोनिया की मात्रा 0.9 पीपीएम है. पहले हरियाणा सरकार ने पराली जलाकर दिल्ली को परेशान किया और अब वे पानी के जरिए दिल्ली को परेशान कर रहे हैं. हरियाणा हमें परेशान करता रहेगा, लेकिन अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों के लिए काम करते रहेंगे. हरियाणा अपना औद्योगिक कचरा यमुना नदी में छोड़ रहा है. वे अपने औद्योगिक अपशिष्ट प्रबंधन के लिए कोई योजना क्यों नहीं लाते?'
उत्पादन में आई कमी: इससे पहले सोमवार सुबह दिल्ली के कालिंदी कुंज में यमुना नदी पर जहरीला झाग तैरता देखा गया. नदी में प्रदूषण का स्तर लगातार उच्च स्तर पर बना हुआ है. पिछले कई दिनों से यहां ऐसी ही स्थिति बनी हुई है. वहीं दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से बताया गया कि यमुना में प्रदूषण बढ़ने के चलते जल उपचार संयंत्र की क्षमता प्रभावित हुई है. इसकी वजह से उत्पादन में कमी आई और यह 134.5 एमजीडी की सामान्य उत्पादन क्षमता के मुकाबले 83 मिलियन गैलन प्रति दिन (एमजीडी) रह गया है.