दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

यमुना में बढ़ा अमोनिया का स्तर, दिल्ली में इन इलाकों में हो सकता है पानी का संकट - WATER PRODUCTION AFFECTED DELHI

-यमुना में अमोनिया के स्तर के कारण वजीराबाद प्लांट में पानी का उत्पादन 25-50% तक हुआ कम

यमुना नदी में बढ़ा अमोनिया का स्तर
यमुना नदी में बढ़ा अमोनिया का स्तर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 22, 2024, 8:57 PM IST

Updated : Dec 22, 2024, 9:33 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में एक बार फिर से कई इलाकों में जल संकट पैदा हो सकता है. दरअसल, यमुना नदी में प्रदूषण के बढ़ने के कारण वजीराबाद वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की पानी उत्पादन क्षमता प्रभावित हुई है. इसकी वजह से दिल्ली के 30 से अधिक इलाकों में पानी की आपूर्ति में दिक्कतें आ सकती है. दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, स्थिति में सुधार होने तक पानी का दबाव कम रहने की उम्मीद है.

जल बोर्ड का कहना है कि, वजीराबाद पॉन्ड पर यमुना में अमोनिया का स्तर 5 पीपीएम से अधिक हो गया है. इस कारण से वजीराबाद वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी का उत्पादन 25 से 50 प्रतिशत तक कम हो गया है. ऐसे में दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़ने से दिल्ली के 30 से ज्यादा इलाकों में पानी की समस्या देखने को मिलेगी.

इन इलाकों में पानी की समस्या:दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार मजनू का टीला, आईएसबीटी, जीपीओ, एलएनजेपी हॉस्पिटल, डिफेंस कॉलोनी, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, राजघाट, डब्ल्यूएचओ, आईपी इमरजेंसी, रामलीला मैदान, NDMC एरिया, आईटीओ, हंस भवन, ग्रेटर कैलाश, बुराड़ी और आसपास के इलाके, कैंटोनमेंट बोर्ड के कुछ इलाके, दिल्ली गेट, सुभाष पार्क इलाके में पानी की समस्या हो सकती है. इसके आलावा, गुलाबी बाग, तिमारपुर, एसएफएस फ्लैट्स, पंजाबी बाग, आजादपुर, शालीमार बाग, वजीरपुर, लॉरेंस रोड, मॉडल टाउन, जहांगीरपुरी, साउथ एक्सटेंशन और साउथ दिल्ली के साथ वह इलाके प्रभावित होंगे, जो वजीराबाद वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से जुड़े हैं.

टैंकर मंगाने के लिए हेल्पलाइन नंबर:दिल्ली जल बोर्ड ने कहा है कि लोग पानी बचाकर रखें. अगर किसी को पानी की जरूरत पड़ी तो टैंकर से सप्लाई की जाएगी. इसके लिए प्रभावित क्षेत्रों के लोग दिल्ली जल बोर्ड की 1916 पर कॉल कर पानी मंगा सकते है. बता दें कि पानी की समस्या सर्दियों के महीने में तब सामने आती है, जब नदी का ताजा पानी कम हो जाता है और नदी में प्रदूषकों का कॉनसंट्रेशन बढ़ जाता है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 22, 2024, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details