आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह को बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्हें संसदीय दल का नया अध्यक्ष बनाया है. पार्टी के इस ऐलान पर सिंह सिंह ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का आभार जताया. उन्होंने X पर लिखा, "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हमेशा सड़क से सदन तक आवाज बुलंद करने का अवसर दिया. उन्होंने पार्टी संसदीय दल के अध्यक्ष की जो ज़िम्मेदारी दी है उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगा."
सांसद संजय सिंह बने आम आदमी पार्टी के संसदीय दल के अध्यक्ष, नोएडा के लॉजिक्स शॉपिंग मॉल में लगी आग - Delhi News Live Update - DELHI NEWS LIVE UPDATE
Published : Jul 5, 2024, 8:50 AM IST
|Updated : Jul 5, 2024, 3:57 PM IST
आम आदमी पार्टी ने अपने नए संसदीय दल के अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया है. राज्यसभा सांसद संजय सिंह को यह जिम्मेदारी दी गई है. नोएडा के लॉजिक्स शॉपिंग मॉल के अंदर आग लगने गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. दिल्ली में मौसम को लेकर ताजा अनुमान ये है कि आज भी हल्की बारिश हो सकती है. बीते चार दिनों उमस भरी गर्मी थी, लेकिन बादल भी छाए हुए थे. गुरुवार को हल्की बारिश भी हुई थी. जिससे मौसम अच्छा हो गया. आज शुक्रवार को भी बारिश के अनुमान हैं. उधर, स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली सरकार को घेरा है. उन्होंने ऑपरेशन थिएटर बंद हैं जिससे मरीजों को परेशानी हो रही है. इसके अलावा... पढ़िए, दिल्ली की अन्य बड़ी खबरें...
LIVE FEED
संजय सिंह बने AAP के संसदीय दल के अध्यक्ष
नोएडा के लॉजिक्स शॉपिंग मॉल के अंदर लगी आग
सेक्टर 32 ए स्थित लॉजिक्स शॉपिंग मॉल के अंदर स्थित दुकान में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे आग लग गई. सूचना पर पहुंची दमकल की दस से अधिक गाड़ियों की मदद से करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रथम तल पर स्थित बंद एडिडास शोरूम में अचानक आग लग गई. आग के कारण देखते ही देखते मॉल में धुंआ भर गया. सूचना के बाद भी आनन-फानन में मॉल में मौजूद कर्मचारियों और मॉल में शोपिंग के लिए आए लोगों को बाहर निकाला गया.
Delhi Weather Update: हवा-बारिश से दिल्ली का मौसम सुहाना, बारिश के पूरे आसार
हवा में नमी और बारिश की वजह से दिल्ली का मौसम खुशनुमा हो गया. उमस में भी कुछ कमी आई है. मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. गुरुवार को ठंडी हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई. इस दौरान अधिकतम तापमान भी सामान्य से छह डिग्री नीचे रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार को भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
Delhi कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने स्वास्थ्य सेवाओं पर उठाए सवाल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार के 38 अस्पतालों के कुल 235 ऑपरेशन थियेटर हैं, जिनमें से 62 पूरी तरह बंद पड़े हैं. उन्होंने चिंता जताई कि अस्पतालों में ऑपरेशन थियेटर का विशेषज्ञ स्टाफ सहित एनेस्थैटिक्स आदि की भारी कमी के कारण यह ऑपरेशन थिएटर बंद पड़े हैं, जिससे दिल्ली की गरीब जनता पूरी तरह प्रभावित हो रही है. देवेंद्र यादव ने दिल्ली के अस्पतालों में डॉक्टरों, नर्सों सहित पेरामेडिकल स्टॉफ की भर्ती के लिए मांग की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रति 100 बेड पर केवल 1.71 ऑपरेशन थिएटर हैं. यह अधिक चिंताजनक है कि इनमें से भी 26 प्रतिशत नन-फंक्शनल है.