नई दिल्ली:दिल्ली की सत्ता में बीजेपी की 27 सालों के बाद वापसी हुई है. लिहाजा, भाजपा इस बार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. शपथ ग्रहण को लेकर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी अपने मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में करने पर विचार कर रही है. इस पर मंथन किया जा रहा है. शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री व सांसद भी पहुंच सकते हैं. शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयारी में जुट गई है. हालांकि अभी मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होना बाकी है. मंत्रिमंडल में किसे जगह मिलेगी, इस पर भी अभी मंथन चल रहा है. लेकिन सूत्रों की मानें तो शपथ ग्रहण समारोह को भाव बनाने के लिए एक योजना के तहत काम किया जा रहा है.
जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में होगा शपथ ग्रहण:सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह कराने पर विचार मंथन कर रही है. NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद होंगे. 27 साल की जीत के बाद शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने में बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ेगी. यही वजह है कि 200 से ज़्यादा सांसद और पूर्व सांसदों ने दिल्ली प्रचार में हिस्सा लेने वालों को भी आमंत्रित किया जाएगा.