नई दिल्ली: हिंदी और संस्कृत में तो आपने कई बार रामलीला देखी और सुनी होगी, लेकिन दिल्ली में अब उर्दू भाषा में रामलीला का मंचन दिखेगा. दिल्ली सरकार की तरफ से राजधानी में उर्दू हेरिटेज फेस्टिवल 2024 के तहत उर्दू अकादमी दिल्ली के द्वारा 24 फरवरी को ‘दास्तान-ए-रामायण’ के माध्यम से उर्दू में रामलीला का मंचन किया जाएगा. दिल्ली के सुंदर नर्सरी हुमायूं टॉम, निजामुद्दीन के पास उर्दू में रामलीला का मंचन किया जाएगा. यह कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे से शारदा रामलीला कमेटी की तरफ से किया जाएगा.
दिल्ली में हेरिटेज फेस्टिवल 2024 के तहत उर्दू अकादमी दिल्ली के द्वारा 22 फरवरी से सुंदर नर्सरी में आर्ट कल्चर लैंग्वेज में अलग-अलग प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे. इसकी शुरुआत 12 बजे से होगी. पहला कार्यक्रम क्विसेगोई, फिर सोज ए साज, दस्तांगोई, रंग सूफियाना, महफिल ए क्वावली, उसके 23 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे से बैंतबाजी, रंग ए गजल, मुशायरा का पोस्टमार्टम, चारबैंत, शोखी ए गजल, महफिल ए कव्वाली कार्यक्रम किया जाएगा. कार्यक्रम शाम 6:00 बजे तक होंगे.