नई दिल्ली :दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल के निर्देश पर महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के दो अधिकारियों के तबादले और नियुक्तियों की घोषणा की है. सबसे महत्वपूर्ण बदलाव के तहत डॉ. आशीष चंद्र वर्मा को डिवीजनल कमिश्नर की जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें और कई विभागों की जिम्मेदारी दी गई है. ये परिवर्तन तुरंत प्रभाव से लागू होंगे. ये तबादले तीन अलग-अलग आदेशों के माध्यम से औपचारिक रूप से किए गए हैं. यह कदम विभिन्न विभागों में शासन को अनुकूलित करने और दक्षता बढ़ाने के लिए किया गया है.
डॉ. आशीष चंद्र वर्मा को नियुक्त किया गया प्रमुख सचिव (वित्त) :सबसे महत्वपूर्ण बदलाव के तहत डॉ. आशीष चंद्र वर्मा को प्रमुख सचिव (वित्त) नियुक्त किया गया है. डॉ. वर्मा पहले प्रमुख सचिव (वित्त) के साथ-साथ योजना के अतिरिक्त जिम्मेदारियांं संभाल रहे थे. अपनी नई भूमिका में, वह राजस्व विभाग की देखरेख करेंगे, डिविजनल कमिश्नर के रूप में कार्य करेंगे, और भूमि और भवन विभाग का प्रभार भी संभालेंगे. वित्त और योजना में उनके अनुभव से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
के. महेश को मनाया गया कल्याण विभाग का विशेष सचिव :एक और महत्वपूर्ण नियुक्ति के. महेश की है, जो विशेष निदेशक (यूटीसीएस) से कल्याण विभाग के विशेष सचिव के रूप में परिवर्तित हो रहे हैं. यह कदम एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यक क्षेत्र के लिए समर्थन बढ़ाने के व्यापक पहल का हिस्सा है. सरकार ने कल्याण पोर्टफोलियो से आईएएस अधिकारी नीरज भारती को उनके कर्तव्यों से मुक्त भी किया है. यह समायोजन यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया है कि कल्याण नीतियों का प्रभावी कार्यान्वयन हो जो गृह मंत्रालय के हाल के निर्देशों के अनुरूप है.