नई दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार भले ही पिछले कई सालों में राजधानी के स्वास्थ्य सिस्टम में बेहतर सुधार करने का दंभ भरती आ रही हो, लेकिन इन सुविधाओं पर चुने हुए जनप्रतिनिधियों को ही भरोसा नहीं है. दिल्ली के 'माननीय' अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए सरकारी की बजाय प्राइवेट अस्पताल में भर्ती होना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. सरकार में रहने वाले ही सरकारी सिस्टम में भरोसा नहीं रख पा रहे हैं, जिसके चलते इन सालों में जनप्रतिनिधियों के मेडिकल ट्रीटमेंट पर सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च किया है. 'माननीयों' के मेडिकल ट्रीटमेंट पर खर्च की जाने वाली राशि में साल दर साल लगातार बढ़ोतरी रिकॉर्ड की जा रही है.
दिल्ली विधानसभा सचिवालय से उपलब्ध आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो दिल्ली के विधायकों व पूर्व विधायकों के अलावा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के इलाज पर भी लाखों रुपये खर्च किए गए हैं. दिल्ली की आम आदमी पार्टी के सत्ता पर काबिज होने के बाद हर साल इस खर्चे में बड़ा इजाफा रिकॉर्ड किया गया है. इसका बड़ा उदाहरण यह है कि दिल्ली विधानसभा के स्पीकर/डिप्टी स्पीकर के ऊपर मेडिकल पर जो खर्चा 2014-15 में 60,409 रुपये रिकॉर्ड किया गया था वो 2022-23 में 2,78,625 रुपये हो गया है.
जानिए, कितना हो रहा खर्च
बात अगर सिर्फ स्पीकर/डिप्टी स्पीकर के पिछले 9 सालों के मेडिकल खर्चों की बात करें तो इनके स्वास्थ्य को सही रखने की लिए सरकार लाखों रुपये खर्च कर रही है. 2014-15 में 60,409 रुपये खर्च किए थे तो 2015-16 में यह राशि 2,26,179 रुपये रिकॉर्ड की गई. इसी तरह से 2016-17 में यह राशि 87,098 दर्ज की गई. वहीं, 2017-18 में 1,33,132 रुपये खर्च किए. वहीं अगले साल 2018-19 में यह राशि 2,06,000 रुपये रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा 2019-20 में 1,47,769 रुपये मेडिकल पर खर्च किए गए. 2020-21 में भी 1,68,353 रुपये, 2021-2022 में 2,01,792 रुपये और 2022-23 में 2,78,635 रुपये मेडिकल सुविधाओं पर खर्च किए गए.
ये भी पढ़ें:सरकारी अस्पतालों की हालत पर दिल्ली हाईकोर्ट सख्त, 30 दिन के भीतर ये सिफारिशें लागू करने का निर्देश