नई दिल्ली: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल शासित आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री देती है. वहीं, 1984 सिख नरसंहार पीड़ित परिवारों को दिल्ली सरकार की तरफ से 400 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाती है. इसी कड़ी में बुधवार को दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बिजली और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मंत्री आतिशी ने पीड़ितों का यूनिक आइडेंटी कार्ड बनाने का निर्देश दिया, जिससे कि सभी पीड़ितों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी का कहना है कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में 1984 सिख नरसंहार पीड़ितों को 400 यूनिट तक फ्री बिजली उपलब्ध करवाती है. इस योजना को और बेहतर तरीके से पीड़ित परिवारों तक पहुंचाने के लिए बिजली विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बुधवार को समीक्षा बैठक की गई. बैठक में मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए है.