दिल्ली

delhi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 14, 2024, 5:35 PM IST

ETV Bharat / state

कालकाजी विधानसभा के गुरु रविदास मार्ग का होगा सौंदर्यीकरण, पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने किया निरीक्षण - Beautification of Guru Ravidas Marg

दिल्ली सरकार गुरु रविदास मार्ग को नया स्वरूप देगी. इसके अंतर्गत गुरु रविदास मार्ग के सुदृढ़ीकरण और सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है. आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्त्व में राजधानी की सड़कों को बेहतर बनाने के लिए सरकार ‘मिशन मोड’ में काम कर रही है.

पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने गुरु रविदास मार्ग का किया निरक्षण
पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने गुरु रविदास मार्ग का किया निरक्षण (Etv Bharat)

नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कालकाजी इलाके में स्थित गुरु रविदास मार्ग का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. सौंदर्यीकरण के अन्तर्गत फुटपाथ और सर्विस रोड को मॉडर्न लुक दिया जाएगा. पौधों के जरिए सड़क की खूबसूरती बढ़ाई जाएगी. साथ ही रिकॉरपेटिंग के ज़रिए रोड का सुदृढ़ीकरण भी किया जाएगा. लोगों की सुविधाओं के लिए पार्किंग का निर्माण भी किया जाएगा. पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने इसी कड़ी में आज इस सड़क का निरीक्षण किया.

पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने कहा कि गुरु रविदास मार्ग कालकाजी विधानसभा के सबसे महत्वपूर्ण और व्यस्त सड़कों में से एक है. ऐसे में इस सड़क को नया स्वरूप मिलने से लाखों लोगों को फायदा होगा. गुरु रविदास मार्ग के सुदृढ़ीकरण-सौंदर्यीकरण के बाद कालकाजी विधानसभा की कई कॉलोनियों की मुख्य सड़क से इंटर-कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी. यह खूबसूरत सड़क इस विधानसभा की पहचान बनेगी.

सौंदर्यीकरण के अन्तर्गत फुटपाथ और सर्विस रोड को मॉडर्न लुक दिया जाएगा. (etv bharat)

सड़क पर चलने का वर्ल्ड क्लास अनुभव मिलेगा: आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्त्व में दिल्ली की सड़कों को बेहतर बनाने के लिए सरकार ‘मिशन मोड’ में काम कर रही है. कालकाजी से मुख्यमंत्री केजरीवाल को बहुत प्यार और सम्मान मिला है. इसी की बदौलत अब गुरु रविदास मार्ग वर्ल्ड क्लास बनने जा रहा है. तकरीबन 4 किलोमीटर लंबी ये सड़क मां आनंदमई मार्ग और महरौली-बदरपुर रोड को भी जोड़ने का काम करती है. ऐसे में इस सड़क का इस्तेमाल करने वाले लोगों को सड़क पर चलने का वर्ल्ड क्लास अनुभव होगा.

कालकाजी विधानसभा के गुरु रविदास मार्ग का होगा सौंदर्यीकरण, पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने किया निरक्षण (etv bharat)

दिल्लीवालों के काम नहीं रुकेंगे:पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि गुरु रविदास मार्ग के सौंदर्यीकरण के बाद कालकाजी का हर निवासी अपनी इस सड़क पर गर्व कर सकेगा. उन्होंने कहा कि चाहे जितनी बाधाएं आ जाएं, लेकिन जब तक केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री है, वो दिल्लीवालों के काम नहीं रुकने देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details