नई दिल्ली:दिल्ली-यूपी के बॉर्डर पर तीन दिन पहले हुए हादसे में जान गंवाने वाले मां-बेटे की मौत से पूरा परिवार सदमे में है. तेज बारिश की वजह से तनुजा (24) और उसका बेटा नाले में बह गया था. लापरवाह सिस्टम की वजह से एक हंसता खेलता परिवार मौत की भेट चढ़ा गया. वहीं, दूसरी ओर इस घटना को लेकर है, इसको लेकर राजनीति शुरू हो गई है. दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौरा शुरू हो गया है.
दरअसल, मां- बेटे की मौत जिस नाले में गिरकर हुई है उसे नाले को दिल्ली सरकार डीडीए का नाला बता रही है. वहीं, दूसरी तरफ उपराज्यपाल कार्यालय ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि यह नाला दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अधीन आता है. नाला खुला था तो इसके लिए एमसीडी जिम्मेदार है. एमसीडी की लापरवाही से मां-बेटे की जान गई है. शनिवार को दिल्ली सरकार व एमसीडी में काबिज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, नेता इस लापरवाही के लिए डीडीए को जिम्मेदार बताते हुए उपराज्यपाल के निवास पर प्रदर्शन किया था. पुलिस के मुताबिक, तनुजा गाज़ियाबाद की खोड़ा कॉलोनी में अंबेडकर नगर में रहती थी.
एलजी कार्यालय ने दिया स्पष्टीकरण:स्थानीय विधायक कुलदीप कुमार, आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे, सांसद संजय सिंह ने इस घटना के लिए डीडीए को जिम्मेदार ठहराया और उपराज्यपाल वीके सक्सेना से इस्तीफा की मांग की. उनका कहना है कि डीडीए एलजी के अधीन आता है और वह इस घटना की जिम्मेदारी लें. हालांकि, एलजी कार्यालय ने आम आदमी पार्टी के इन नेताओं के बयान को खारिज करते हुए बताया कि खोड़ा कॉलोनी में जिस नाले में डूबने किया घटना हुई वह एमसीडी के अधीन आता है. जिस पर आम आदमी पार्टी का नियंत्रण है. ऐसे में दूसरी एजेंसी पर आरोप मढ़ना गलत है.
एलजी पर हमलावर हुई AAP:उपराज्यपाल कार्यालय द्वारा दिए गए इस स्पष्टीकरण से आम आदमी पार्टी और हमलावर हो गई. उनका कहना है कि जब सरकार व एमसीडी पर कोई आरोप लगता तो उपराज्यपाल तुरंत एक्शन मोड में आ जाते हैं. लेकिन डीडीए के जिस नाले में यह हादसा हुआ उसकी जिम्मेदारी क्यों नहीं लेते हैं? क्या अब वह अपने आप को दिल्ली का मुखिया नहीं मानते हैं. आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल सचिवालय से दी गई सफाई को लेकर कहा कि उपराज्यपाल दिल्ली पुलिस की तरह ही रुख अपना रहे हैं. दुर्घटना वाले दिन दिल्ली पुलिस खोज और बचाव कार्यों में सहायता करने के बजाय यूपी पुलिस के साथ अधिकार क्षेत्र को लेकर झगड़ा किया था, जैसा कि स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया.