नई दिल्ली: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (JLN) में कोई खेल नहीं हो पाएगा, क्योंकि स्टेडियम में आग से बचाव के इंतजाम पूरे नहीं हैं. दिल्ली फायर डिपार्टमेंट ने स्टेडियम प्रशासक को अग्नि सुरक्षा उपायों की कमी के कारण यहां सभी खेल आयोजनों और समारोहों के लिए परिसर का इस्तेमाल बंद करने को कह दिया है.
कुछ दिनों पहले ही जेएलएन स्टेडियम में टेंट भी गिर गया था. इस हादसे के बाद सुरक्षा को लेकर तमाम सवाल उठे थे. फायर सेफ्टी टीम ने जांच करते हुए कहा है कि जब तक नियमों का पालन नहीं होगा, तब तक उन्हें फायर डिपार्टमेंट सर्टिफिकेट नहीं देगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 15 मार्च को लिखे एक पत्र में अग्निशमन विभाग ने जेएलएन स्टेडियम प्रशासक से खेलों, कार्यक्रमों और समारोहों के आयोजन के लिए पूरे स्टेडियम परिसर का उपयोग बंद करने को कहा है.
"फायर सेफ्टी नियमों की कमी को लेकर जेएलएन स्टेडियम को पत्र लिखा गया है. कई रिमाइंडर्स के बावजूद स्टेडियम प्रशासन फायर सेफ्टी निर्देशों का पालन करने में नाकाम रहा. जब तक नियमों का पालन नहीं किया जाएगा तब तक कोई इजाजत नहीं दी जाएगी." -अतुल गर्ग, डायरेक्टर, दिल्ली फायर सर्विस
मिली जानकारी के अनुसार, स्टेडियम में लगे फायर और लाइफ सेफ्टी का इंतजाम ठीक से काम नहीं कर रहा था. जांच से यह भी पता चला कि इमारत का फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट अभी तक रिन्यू नहीं हुआ है. डायरेक्टर ने बताया कि जब तक फायर सेफ्टा प्रणालियों की मरम्मत, सुधार और फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट रिन्यू नहीं हो जाता, तब तक परिसर का उपयोग कार्यक्रम आयोजित करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः JNL स्टेडियम में गिरा था पंडाल, मजदूरों की जान बचाने वालों को पुलिस करेगी सम्मानित