नई दिल्ली:दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ग्रैप-4 को प्रभावी तरह से लागू करने को लेकर सोमवार को सभी संबंधित विभागों के प्रमुखों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा, 'अपने स्तर पर, दिल्ली सरकार हरसंभव कदम उठा रही है. हमने सभी अधिकारियों को ग्रैप 4 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) के दिशानिर्देशों का सख्ती से कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. मेरी मांग है कि केंद्र सरकार आपातकालीन कदम उठाए, ताकि पूरे उत्तर भारत को इस स्थिति से बचाया जा सके.'
जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार सुबह दिल्ली का औसत एक्यूआई 484 दर्ज किया गया था. वहीं कई इलाकों का एक्यूआई सोमवार शाम 500 भी जा पहुंचा, जिसमें नॉर्थ कैंपस डीयू, पंजाबी बाग, अशोक विहार जैसे इलाके शामिल हैं. इसके अलावा अधिकांश इलाकों का एक्यूआई 480 से अधिक ही दर्ज किया गया, जो काफी चिंताजनक है.
रविवार को भी खराब थी स्थिति:इससे पहले रविवार शाम 7 बजे तक दिल्ली के सभी निगरानी केंद्रों पर एक्यूआई 400 से अधिक दर्ज किया गया था. वहीं सबसे अधिक एक्यूआई वाले इलाके में बवाना (490), अशोक विहार (487) और वजीरपुर (483) शामिल रहे थे.