नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली में कई जनसभाएं और रोड शो किए, जहां उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोला और आप की सरकार को दोबारा चुनने की अपील की.
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के रिठाला, बवाना, मंगोलपुरी और नांगलोई जाट विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले दस वर्षों में दिल्ली में बिजली-पानी मुफ्त किया, सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की हालत सुधारी और महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी. उन्होंने जनता से वादा किया कि दोबारा सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे और बुजुर्गों का इलाज पूरी तरह मुफ्त होगा.
केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह से हमने बिजली, पानी, स्कूल और अस्पताल बेहतर किए, वैसे ही हम महिलाओं के लिए 2100 रुपये और बुजुर्गों के लिए मुफ्त इलाज की व्यवस्था करेंगे. झाड़ू का बटन दबाने से हर परिवार को महीने में 25-30 हजार रुपये की बचत होगी.
भाजपा पर गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार के आरोप: केजरीवाल ने भाजपा पर दिल्ली में गुंडागर्दी फैलाने और चुनाव से पहले हिंसा भड़काने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा के गुंडों ने रिठाला से आप प्रत्याशी महेंद्र गोयल पर हमला किया. उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार झाड़ू का बटन ऐसा दबाना कि उसका करंट अमित शाह तक पहुंचे. उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों में भाजपा ने दिल्ली के लिए कोई ठोस काम नहीं किया. इनसे पूछो कि उन्होंने दिल्ली में क्या किया? इनका कोई विजन नहीं है. ये सिर्फ दिल्ली की जनता को लूटने आए हैं.
भगवंत मान का हमला: भाजपा सत्ता में आई तो महंगाई बढ़ेगी: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली में कई रोड शो और सभाएं की. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग फिर से केजरीवाल को सरकार बनाने की जिम्मेदारी देने जा रहे हैं. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में घर-घर को राहत दी है. बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज और महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा से हर परिवार को सीधा फायदा हुआ है. अगर BJP आ गई, तो ये सारी सुविधाएं बंद कर देगी, जिससे हर परिवार पर महीने में 25 हजार रुपये तक का अतिरिक्त बोझ बढ़ जाएगा. भगवंत मान ने BJP पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल्ली में दो तरह के लोग हैं. पढ़ाई वाले और लड़ाई वाले. पढ़ाई वाले आम आदमी पार्टी के साथ हैं और लड़ाई वाले भाजपा. उन्होंने जनता से अपील की कि वे भाजपा के बहकावे में न आएं.
झुग्गीवासियों के लिए आप का वादा:केजरीवाल ने झुग्गीवासियों को आश्वासन दिया कि अगर उनकी सरकार बनी, तो किसी की झुग्गी नहीं टूटेगी. "भाजपा की नजर झुग्गीवालों की जमीन पर है. अगर उन्होंने सत्ता पाई, तो एक साल में सारी झुग्गियां गिराकर उनकी जमीन अपने अमीर दोस्तों को दे देंगे. लेकिन जब तक मैं जिंदा हूं, किसी की झुग्गी नहीं टूटने दूंगा.
भाजपा सरकार बनी तो फ्री सुविधाएं बंद हो जाएगी:आप नेताओं ने चुनावी सभाओं में जनता को समझाया कि अगर भाजपा सत्ता में आई, तो दिल्ली की कई सुविधाएं बंद हो सकती हैं. जिसमें फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री बस यात्रा, सरकारी स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक और मुफ्त इलाज जैसी सुविधाएं बंद हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें:
- दिल्ली चुनाव 2025: केजरीवाल ने 20 विधायकों का काटा था टिकट, जानिए अब कितने हैं साथ और कितने हुए पराए
- 'नई दिल्ली से केजरीवाल नंबर-3 पर, मेरा मुकाबला संदीप दीक्षित से', जानें BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने क्यों कहा ऐसा ?
- अन्ना आंदोलन से उपजी AAP की साख पर सवाल! जानें, केजरीवाल के लिए क्यों अहम है इस बार का चुनाव ?
- PM मोदी का केजरीवाल पर प्रहार, दिल्ली की रैली में बोले- 'यमुना जी में ही डूबेगी AAP-दा वालों की लुटिया'