हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Live: हरियाणा पुलिस विभाग में फिर बड़ा फेरबदल, चंडीगढ़ और पंचकूला में बीजेपी की अहम बैठक, कुरुक्षेत्र में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज - HARYANA LIVE UPDATES

Haryana Live 5 February 2025
Haryana Live 5 February 2025 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 5, 2025, 8:44 AM IST

Updated : Feb 5, 2025, 2:47 PM IST

आज हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.

LIVE FEED

12:01 PM, 5 Feb 2025 (IST)

करनाल में महिला ने की आत्महत्या, पति पर अवैध संबंध का आरोप

करनाल में एक विवाहित महिला ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवाया. परिवार वालों के बयान दर्ज करके पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. परिवार के लोगों ने बताया कि महिला के पति के अवैध संबंध थे. जिससे परेशान होकर महिला ने आत्महत्या की है.

11:58 AM, 5 Feb 2025 (IST)

नूंह में लूट गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

नूंह: कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर सीआईए तावडू की टीम ने लूट गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचा है. तीनों से पुलिस ने एक तमंचा, दो कारतूस, एक लोहे का सरिया और लकड़ी का एक बिंटा मिला है. ये तीनों हथियारों के बल पर यात्रियों को रुकवाकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों की पहचान शाहिद, इमरान और आमिर के रूप में हुई है.

11:55 AM, 5 Feb 2025 (IST)

रेवाड़ी में ट्रैक के पास पड़े लोहे के टुकड़ों से टकराई ट्रेन, हादसा टला

रेवाड़ी जिले की नारनौल रेल लाइन पर रिंग्स से रेवाड़ी आ रही रुणिचा एक्सप्रेस में बड़ा हादसा होने से बच गया. ट्रेन ट्रैक के पास पड़े लोहे के टुकड़ों से टकरा गई, जिसे ट्रेन के इंजन का बॉक्स फट गया. 2 घंटे बाद ट्रेन को दूसरा इंजन लगाकर सुचारू रूप से चालू कराया गया. रेलवे विभाग पूरे मामले की जांच में जुटा हुआ है. ट्रेन की रफ्तार धीमी थी. जिसके चलते बड़ा हादसा टलगया.

11:54 AM, 5 Feb 2025 (IST)

जींद में आयुष्मान योजना के तहत नहीं हो रहा मरीजों का इलाज

जींद: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के आह्वान पर जींद जिले के आयुष्मान पैनल के सभी अस्पतालों ने आयुष्मान कार्ड का काम पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया है. जिससे आमजन की परेशानी बढ़ गई है. जींद में कुल 11 अस्पताल सरकारी तथा 16 निजी अस्पताल आयुष्मान पैनल पर हैं. इन निजी अस्पतालों में प्रतिदिन लगभग 80 आप्रेशन व अन्य ओपीडी होती है. जिला में डेढ़ लाख से अधिक लोगों के आयुष्मान व चिरायु कार्ड भी बने हुए हैं. करोड़ों रुपये का बकाया सरकार की तरफ होने के चलते उपचार के लिए अपने हाथ खड़े कर दिए हैं.

11:52 AM, 5 Feb 2025 (IST)

नूंह में दूध डेयरी पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी

नूंह: फिरोजपुर झिरका में गुप्त सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते रेवाड़ी ने अलग-अलग दो डेयरियों पर छापामारी की. टीम ने हिरवाड़ी गांव के मुबीन डेयरी औचक निरीक्षण किया. जहां डेयरी पर आबिद अली पुत्र मुबीन निवासी हिरवाड़ी मौके पर मौजूद मिला. आबिद अली ने बताया इस डेयरी का संचालन मेरे पिता करते हैं, लेकिन वो डेयरी से संबंधित भी दस्तावेज नहीं दिखा सका. निरीक्षण करने पर डेयरी से 1800 लीटर दूध एवं 200 किलोग्राम क्रीम मिली.

11:51 AM, 5 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ के लिए जींद से प्रायगराज के लिए रोडवेज बस सर्विस शुरू

जींद डिपो ने प्रयागराज स्थित महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को खुशखबरी दी है. अब जींद डिपो से बुधवार से प्रयागराज के लिए बसें संचालित की जाएगी. प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए श्रद्धालु काफी समय से बस चलाने की मांग कर रहे थे. ये सुबह सुबह 12 बजे प्रयागराज के लिए जींद डिपो से चलेगी और अगली सुबह पांच बजे प्रयागराज पहुंचेगी. बस प्रयागराज के लिए कुल 867 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और इसका प्रति सवारी किराया एक तरफ का 1124 रुपये होगा.

10:41 AM, 5 Feb 2025 (IST)

करनाल फूड सप्लाई विभाग का इंस्पेक्टर 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

करनाल फूड सप्लाई विभाग का इंस्पेक्टर 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ है. डिपो होल्डर की शिकायत के बाद विजिलेंस ने एक्शन लिया है. सरकारी गोदाम से डिपो पर भेजी गई गीली गेहूं को बदलवाने के नाम पर खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर राजीव ने रिश्वत ली थी.

10:39 AM, 5 Feb 2025 (IST)

निकाय चुनाव में होगी बीजेपी की जीत- केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर

फरीदाबाद में कृष्णपाल गुर्जर ने निकाय चुनाव पर कहा कि चुनाव में बीजेपी की जीत होगी. उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के नाम कमेटी तय करेगी. फरीदाबाद में नगर निगम चुनाव की घोषणा के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता हर समय मैदान में रहता है. निकाय चुनाव को लेकर वो पूरी तरह से तैयार है और लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तरह ही निकाय चुनाव में भी भाजपा की जीत होगी.

10:33 AM, 5 Feb 2025 (IST)

टैक्स बार एसोसिएशन ने बजट पर आधारित सेमिनार का आयोजन

हिसार: टैक्स बार एसोसिएशन ने बजट पर आधारित सेमिनार का आयोजन किया और बजट के विभिन्न पहलुओं को उजागर किया. लजीज होटल में आयोजित इस सेमिनार में इंडियन रेवेन्यू सर्विस के अंतर्गत कार्यरत आईआरएस वेदप्रकाश मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे. इस अवसर पर मुख्य वक्ता सीए विनोद गुप्ता ने बजट के अलग-अलग पहलुओं से बखूबी रूबरू करवाया. आईआरएस रघुबीर सिंह बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर मौजूद रहे.

9:38 AM, 5 Feb 2025 (IST)

हरियाणा पुलिस विभाग में फिर बड़ा फेरबदल

हरियाणा पुलिस विभाग में फिर बड़ा फेरबदल हुआ है. सरकार ने 13 एसीपी और डीसीपी स्तर के अधिकारियों के तबादले किए हैं.

8:43 AM, 5 Feb 2025 (IST)

कुरुक्षेत्र में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज

कुरुक्षेत्र में अरविंद्र केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. शाहाबाद के शख्स ने FIR दर्ज करवाई है. अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर यमुना नदी में जहर डालने का आरोप लगाया था.

8:42 AM, 5 Feb 2025 (IST)

चंडीगढ़ और पंचकूला में बीजेपी की अहम बैठक

चंडीगढ़ और पंचकूला में आज हरियाणा बीजेपी की अहम बैठक होगी. चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पर बैठक होगी होगी. भाजपा के सभी विधायक, विधानसभा प्रत्याशी, सभी जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी बैठक में मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री नायब सैनी हरियाणा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और हरियाणा बीजेपी प्रभारी सतीश पूनिया बैठक में मौजूद रहेंगे. इसके बाद दोपहर दो बजे बाद. पंचकूला में भाजपा कोर कमेटी की बैठक होगी. जिसमें स्थानीय निकाय चुनाव और संगठन से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा होगी.

Last Updated : Feb 5, 2025, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details