नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मैदान में उतर गई हैं. प्रियंका गांधी ने आज जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार और दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि आज नरेंद्र मोदी शीशमहल की बात करते हैं, केजरीवाल मोदी के राजमहल की बात करते हैं- जबकि लूटा दोनों ने है. जनता के मुद्दे महंगाई और बेरोजगारी है, लेकिन आज बजट में महंगाई पर कोई बात नहीं हुई. जनता पर क्या गुजर रही है, लोग कैसे अपना परिवार चला रहे हैं, इस पर कोई चर्चा नहीं कर रहा. देश में जहां भी कांग्रेस सरकार है, वहां जनता के मुद्दों को ध्यान में रखकर लोगों के लिए काम किया जा रहा है.
प्रियंका ने संबोधन के दौरान कहा, "जब हम छोटे थे, तब दादी इंदिरा गांधी हमें सीताराम बाजार की राम लीला में लेकर आती थी. उस राम लीला में हर धर्म के लोग होते थे और वे उसमें भाग लेते थे. यहां सदियों से एक अलग संस्कृति रही है और सब प्यार से रहे हैं. दिल्ली देश का केंद्र है. यहां हमेशा से देश के कोने-कोने से लोग आते रहे, जो यहां आकर अपना जीवन बनाते. दिल्ली एक मिसाल बननी चाहिए थी, लेकिन राजनीति के कारण यहां विकास के काम रुक गए."
"दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी और बीजेपी के भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है. जनता को झूठे सपने दिखाकर अपने लिए शीशमहल बनाने वालों को दिल्ली कभी माफ नहीं करेगी. जनता का विश्वास अब कांग्रेस के साथ है. दिल्ली में कांग्रेस आ रही है."- प्रियंका गांधी
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित सरकार का जिक्र करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा; ''हर एक दिल्ली वाला जानता है कि शीला दीक्षित सरकार में दिल्ली को बेहतर रोड इंफ्रास्ट्रक्चर मिला. आम जनता को बेहतर सुविधाएं मिली. आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने शीला दीक्षित पर भ्रष्टाचार के इल्ज़ाम लगाए जो साबित नहीं हुए. दस साल गुजर गए. आज सब शीला दीक्षित के काम को याद करते हैं."
"जो राजनीति एक-दूसरे को लड़ाती है, वह सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए काम करती है और भाजपा की हमेशा यही राजनीति और विचारधारा रही है. भाजपा की इस राजनीति से कभी गरीब और संघर्ष करने वाले व्यक्ति का फायदा नहीं हुआ. सिर्फ नेताओं का फायदा होता है. नरेंद्र मोदी अपने भाषण में हमेशा दूसरों की आलोचना करते हैं. कहते हैं कि- जवाहर लाल नेहरू के कारण देश खाई में जा रहा है. दूसरी तरफ केजरीवाल कहते हैं कि हम मोदी की वजह से काम नहीं कर पा रहे हैं. मैंने अपने जीवन में इनके जैसे कायर नेता नहीं देखे जो किसी चीज की जिम्मेदारी लेना नहीं जानते."- प्रियंका गांधी, कांग्रेस महासचिव
केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए बजट पर प्रियंका गांधी ने कहा,"आज संसद में बजट की चर्चा हुई. इन्होंने कहा कि मिडिल क्लास के लिए 12 लाख रुपये तक का इनकम टैक्स फ्री कर दिया है. लेकिन कोई सरकार से पूछे कि देश में कितने लोग टैक्स भरने लायक हैं, कितने लोग साल का 12 लाख रूपये कमा पा रहे हैं? जबकि सच्चाई ये है कि सिर्फ 7 करोड़ लोग देश में टैक्स भरते हैं. 135 करोड़ जनता टैक्स नहीं भर पा रही है, क्योंकि वह इतना कमा ही नहीं पाती. इस सरकार ने हर चीज पर जीएसटी लगा रखा है, हर चीज महंगी हो गई है. महंगाई बेतहाशा बढ़ी है, लेकिन कमाई ठप हो गई है."
ये भी पढ़ें:
- राहुल गांधी ने यमुना किनारे पहुंचकर केजरीवाल से पूछा, ".. आप यमुना में डुबकी कब लगाएंगे"
- BJP सरकार ने मुझे डराने के लिए 32 केस लगाए हैं, लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता: राहुल गांधी
- राहुल गांधी का हमला जारी, बोले- 'केजरीवाल भी PM मोदी की तरह एंटी रिजर्वेशन और एंटी दलित हैं...'
- 'स्वच्छ राजनीति की बात करने वाले केजरीवाल ने किए कई घोटाले', राहुल गांधी का कड़ा प्रहार