दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

देवेंद्र यादव का हमला- केजरीवाल ने जनता को धोखा दिया; 'महिला सम्मान योजना' एक चुनावी स्टंट' - DEVENDER YADAV ATTACKS KEJRIWAL

-पीसीसी अध्यक्ष देवेंद्र यादव का आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला, बोले- केजरीवाल ने जनता को सिर्फ धोखा दिया.

देवेंद्र यादव का केजरीवाल पर हमला
देवेंद्र यादव का केजरीवाल पर हमला (Etv Bharat)

By IANS

Published : Dec 24, 2024, 5:37 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव, फरवरी 2025 या उससे पहले प्रस्तावित है. इसी कड़ी में मंगलवार को दिल्ली कांग्रेस कार्यसमिति (सीईसी) की बैठक में विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर बात हुई. पीसीसी अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बताया कि बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई है.

इसके बाद मीडिया से बातचीत में देवेंद्र यादव ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से की जा रही घोषणाओं पर अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को जनता की उम्मीदों के अनुसार बहुत अवसर मिले, लेकिन उन्होंने जनता को धोखा दिया. अब उन्होंने 2100 रुपये की एक नई स्कीम लॉन्च की है, लेकिन उनके द्वारा किए गए हजारों वादों में से एक भी पूरा नहीं हुआ है.

पीसीसी अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने उदाहरण देते हुए कहा कि पंजाब में भी महिलाओं को एक हजार रुपये देने की बात की गई थी, लेकिन आज तक किसी महिला को वह राशि प्राप्त नहीं हुई है. इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में पिछले छह महीने में लोकसभा चुनाव के बाद एक रुपया भी नहीं आया है, जिससे जनता अब केजरीवाल से विमुख हो गई है. इस बड़ी चुनावी घोषणा के बाद कांग्रेस लगातार इस योजना को लाने की टाइमिंग पर सवाल उठा रहे हैं.

रोहिंग्या मुद्दे पर भी केजरीवाल को घेरा:विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में बसे रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर पीसीसी अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि देश की एकता और अखंडता बनाए रखना हमारा धर्म है. लेकिन, चुनावों से पहले यह मुद्दा केवल उठाया जाता है. ये सब देश की एकता को कमजोर करने के लिए किया जाता है. उन्होंने कहा कि यह मुद्दा सिर्फ चुनावी फायदे के लिए उछाला जाता है, जबकि इसे गंभीरता से समाधान की आवश्यकता है.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है. दिल्ली में अगले दो महीने में चुनाव प्रस्तावित हैं. पिछला दिल्ली चुनाव फरवरी 2020 में हुआ था, जिसमें केजरीवाल शासित आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीती थी. वहीं, 2015 के विधानसभा चुनाव में आप ने 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details