नई दिल्ली:दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव, फरवरी 2025 या उससे पहले प्रस्तावित है. इसी कड़ी में मंगलवार को दिल्ली कांग्रेस कार्यसमिति (सीईसी) की बैठक में विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर बात हुई. पीसीसी अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बताया कि बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई है.
इसके बाद मीडिया से बातचीत में देवेंद्र यादव ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से की जा रही घोषणाओं पर अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को जनता की उम्मीदों के अनुसार बहुत अवसर मिले, लेकिन उन्होंने जनता को धोखा दिया. अब उन्होंने 2100 रुपये की एक नई स्कीम लॉन्च की है, लेकिन उनके द्वारा किए गए हजारों वादों में से एक भी पूरा नहीं हुआ है.
पीसीसी अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने उदाहरण देते हुए कहा कि पंजाब में भी महिलाओं को एक हजार रुपये देने की बात की गई थी, लेकिन आज तक किसी महिला को वह राशि प्राप्त नहीं हुई है. इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में पिछले छह महीने में लोकसभा चुनाव के बाद एक रुपया भी नहीं आया है, जिससे जनता अब केजरीवाल से विमुख हो गई है. इस बड़ी चुनावी घोषणा के बाद कांग्रेस लगातार इस योजना को लाने की टाइमिंग पर सवाल उठा रहे हैं.