दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कस्टडी में युवक की मौत, पुलिस का कहना- भागने की कोशिश में दीवार से गिरा - DELHI STABBING INCIDENT

-मां-बाप और चाचा पर चाकू से हमला के आरोपी की मौत, जांच शुरू

चाकू से हमले के आरोपी की पुलिस कस्टडी में मौत
चाकू से हमले के आरोपी की पुलिस कस्टडी में मौत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 30, 2024, 4:02 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक युवक की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई. आरोपी ने बीते दिनों अपने मां-बाप और चाचा पर चाकू से हमला किया था. तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए थे. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को हिरासत में लिया था. अब बताया जा रहा है कि आरोपी युवक दिल्ली पुलिस की कस्टडी से भागने के दौरान घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

क्या है पुलिस का कहना? दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि 26 नवंबर को मायापुरी थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने मां-पिता और चाचा पर चाकू से हमला कर दिया था. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, पीड़ितों ने बताया कि उनके बेटे ने उन पर चाकू से हमला किया. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, आरोपी को तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए मायापुरी पुलिस स्टेशन में ले जाया गया.

पुलिस का कहना है कि आरोपी ने थाने में पूछताछ के दौरान पुलिस कर्मियों को धक्का देकर दीवार से कूदने की कोशिश की और वह गिर गया. उसके सिर पर गंभीर चोट लगी. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 28 नवंबर को उसकी मौत हो गई.

पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी गई है. सभी उचित प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है. पुलिस का ये भी कहना है कि आरोपी ने अपने परिवार के सदस्यों पर हमला क्यों किया? इस बात का भी पता लगाया जा रहा है. आखिर मृतक की मानसिक स्थिति क्या थी, जो इस तरीके की वारदात को अंजाम दिया. बहरहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, अस्पताल में घायलों की हालत भी स्थिर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details